योजना/परियोजना (राजस्थान)

Total Questions: 34

31. भारत का प्रथम कृषि आधारित "कुसुम" और ऊर्जा संयंत्र परियोजना को राजस्थान के किस गांव में प्रारंभ किया गया? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2021]

Correct Answer: (d) भालोजी
Solution:राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम द्वारा संचालित पीएम कुसुम कंपोनेंट-ए योजना के अंतर्गत देश के प्रथम सौर ऊर्जा संयंत्र से जयपुर जिले की कोटपुतली तहसील के भालोजी गांव में 1 अप्रैल, 2021 से ऊर्जा उत्पादन आरंभ हो गया है।

32. अपना गांव अपना काम योजना प्रारंभ की गई- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 1994]

Correct Answer: (b) 1 जनवरी, 1991 को
Solution:राजस्थान में 'अपना गांव अपना काम योजना' 1 जनवरी, 1991 से प्रारंभ की गई। इसका उद्देश्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यक्रमों में जन सहभागिता को प्रोत्साहित करना है। इसके अंतर्गत गांवों में स्थायी लोक संपत्तियों के निर्माण के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में अतिरिक्त रोजगार उपलब्ध कराया जाता है।

33. राजस्थान में U.N.F.P.A. परियोजना का उद्देश्य संबंधित है- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2003]

Correct Answer: (a) महिला स्वास्थ्य तथा परिवार नियोजन से
Solution:राजस्थान में U.N.F.P.A. परियोजना का उद्देश्य महिला स्वास्थ्य तथा परिवार नियोजन से संबंधित है। यह परियोजना संयुक्त राष्ट्र द्वारा वित्तपोषित थी।

34. बांसवाड़ा तथा कोटा के अतिरिक्त किस अन्य शहर में टसर विकास कार्यक्रम चल रहा है? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2003]

Correct Answer: (b) उदयपुर
Solution:राजस्थान में टसर (कृत्रिम रेशम) विकास कार्यक्रम तीन जिलों-बांसवाड़ा, कोटा और उदयपुर में चलाया जा रहा है।