रक्त संबंध Type-I (प्रश्न 51-100)

Total Questions: 50

21. A, D का भाई है। D श्रीमती C का पुत्र है। B श्रीमती C का पिता है। A, B से किस प्रकार संबंधित है? [रेलवे NTPC CBT स्टेज-1 परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 31.03.2016 द्वितीय पाली]

(A) Grandson (पोता/नाती)

(B) Brother (भाई)

(C) Son (पुत्र)

(D) Grandfather (दादा)

Correct Answer: (1) A
Solution:

22. M, N का बेटा है। O, N का पिता है। P. M का पिता है। N, P से कैसे संबंधित है? [रेलवे NTPC CBT स्टेज-1 परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 03.04.2016 प्रथम पाली]

(A) पत्नी

(B) पति

(C) पिता

(D) माँ

Correct Answer: (1) A
Solution:

23. Q के पिता B के दामाद है। C,Q की बहन है और P की बेटी है। P, Q की मामी है। P, B से कैसे संबंधित है? [रेलवे NTPC CBT स्टेज-1 परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 03.04.2016 प्रथम पाली]

(A) बेटा

(B) बेटी

(C) पोता

(D) पोती

Correct Answer: (2) B
Solution:

अतः उपरोक्त आरेख से यह स्पष्ट है कि B, P का ससुर है अर्थात् B, P की पुत्रवधु है।

24. X, Y के दादा के इकलौते बेटे की इकलौती बेटी है। Y के दादा के केवल एक ही बच्चा है। X, Y से कैसे संबंधित है। [रेलवे NTPC CBT स्टेज-1 परीक्षा (स्नातक स्तरीय). 03.04.2016 द्वितीय पाली]

(A) माँ

(B) बहन

(C) चाची (Maternal Aunt)

(D) दादी (Grandmother)

Correct Answer: (2) B
Solution:प्रश्नानुसार

25. P, Q का बेटा है। T, Q की भतीजा है, S का बेटा है, U, T के मामा है। P, U से कैसे संबंधित है? [रेलवे NTPC CBT स्टेज-1 परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 04.04.2016 द्वितीय पाली]

(A) बेटा

(B) भतीजा (Nephew)

(C) भाई

(D) चाचा (Uncle)

Correct Answer: (2) B
Solution:

इस प्रकार उपर्युक्त आरेख से स्पष्ट है कि P, U का भतीजा (Nephew) है।

26. F के पिता L की माता के भाई हैं जो G के पुत्र हैं। G की पुत्री F से किस प्रकार संबंधित है? [रेलवे NTPC CBT स्टेज-1 परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 05.04.2016 प्रथम पाली]

(A) माता

(B) चाची/फुआ (Paternal aunt)

(C) मामी (Maternal Aunt)

(D) चेचरा/ममेरा भाई (Cousin)

Correct Answer: (2) B
Solution:

27. M कहता है कि K उसकी दादी के एकमात्र पुत्र के एकमात्र साले के पुत्री है। K का M से क्या संबंध है? [रेलवे NTPC CBT स्टेज-1 परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 05.04.2016 प्रथम पाली]

(A) ममेरी बहन (Cousin Sister)

(B) मामी (Maternal aunt)

(C) पुत्री

(D) माता

Correct Answer: (1) A
Solution:

28. निम्नलिखित निर्देशों को पढ़ें और दिए गए प्रश्नों का उत्तर दें। [रेलवे NIPC CBT स्टेज-1 परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 05.04.2016 द्वितीय पाली]

(1) 'F-D' का अर्थ है F, D का पिता है।

(11) 'F + D' का अर्थ है F, D की बेटी है।

(iii) 'F ÷D' का अर्थ है F, D का बेटा है।

(iv) 'F × D' का अर्थ है F, D की पत्नी है।

निम्न में से किसका अर्थ है कि Z, Y का पिता है-

(A) Y - E × Z

(B) Y + E ÷ Z

(C) Y + E - Z

(D) Y + E × Z

Correct Answer: (3) D
Solution:

29. Y, R की माँ की सास की इकलौती बेटी है और Q की पत्नी है, Qऔर R का क्या संबंध है? [रेलवे NTPC CBT स्टेज-1 परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 06.04.2016 द्वितीय पाली]

(A) चाचा (Paternal Uncle)

(B) भतीजा (Nephew)

(C) पति

(D) पिता

Correct Answer: (1) A
Solution:

30. निम्नलिखित डेटा को ध्यान से पढ़ें और इसके आधार पर प्रश्नों के उत्तर दें। [रेलवे NTPC CBT स्टेज-1 परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 06.04.2016 द्वितीय पाली]

(i) 'A + G' का मतलब 'A, G की माँ है'

(ii) 'A ÷ G'का मतलब 'A, G की बेटी है'

(iii)'A-G' का मतलब A, G का पति है'

(iv)'A x G' का मतलब A, G की मौसी (maternal aunt) है'

यदि L + M × N तो L और N में क्या संबंध होगा?

(A) मौसी (Aunt)

(B) माँ

(C) बेटी

(D) दादी (Grandmother)/नानी

Correct Answer: (4) D
Solution: