रक्त संबंध Type-I (प्रश्न 51-100)

Total Questions: 50

31. 'D', 'F' का बेटा है। 'E', 'F' की बहन है, और उसका बेटा 'A' और बेटी 'X' है। यदि 'B', 'A' का मामा है; तो 'D', 'B' से किस प्रकार संबंधित है? [रेलवे NTPC CBT स्टेज-1 परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 09.04.2016 तृतीय पाली]

(A) चचेरा/ममेरा भाई

(B) भतीजा/भांजा

(C) मामा

(D) भाई

Correct Answer: (2) B
Solution:

32. S की माँ K की पुत्री है जिसका पति उनके एकमात्र पुत्र C का पिता है। S, K से किस प्रकार संबंधित है? [रेलवे NTPC CBT स्टेज-1 परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 22.04.2016 प्रथम पाली]

(A) पुत्री

(B) बहन

(C) भतीजी/भांजी

(D) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Correct Answer: (2) B
Solution:प्रश्न में दी गई सूचना के आधार पर Sa K का सम्बंध निर्धारित नहीं किया जा सकता।

33. P,Q की माँ है जो R की बहन है। S, R का पुत्र है। P, S से किस प्रकार संबंधित है? [रेलवे NTPC CBT स्टेज-1 परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 22.04.2016 प्रथम पाली]

(A) नानी

(B) माँ

(C) सास

(D) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Correct Answer: (1) A
Solution:

34. P, Q का भाई है। U, T का पिता है जो S का भाई है। R, Q की माँ है जिसकी बहन S है। U, R से किस प्रकार संबंधित है? [रेलवे NTPC CBT स्टेज-1 परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 26.04.2016 प्रथम पाली]

(A) पिता

(B) भाई

(C) पति

(D) बेटा

Correct Answer: (1) C
Solution:

35. R, P के पिता का भतीजा है। P, S का चचेरा भाई है लेकिन S, R का भाई नहीं है। S, R से किस प्रकार संबंधित है? [रेलवे NTPC CBT स्टेज-1 परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 27.04.2016 प्रथम पाली]

(A) पिता

(B) बहन

(C) माता

(D) चाची / मामी

Correct Answer: (2) B
Solution:

36. P भाई Q का। Q भाई है R का। P बेटा है S का। इन तीनों जानकारियों के आधार पर निम्न कथनों में से कौन सा कथन निश्चित रूप से असत्य हो सकता है? [रेलवे NTPC CBT स्टेज-1 परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 27.04.2016 प्रथम पाली]

(A) Q भाई है P का

(B) Q पुत्र है S का

(C) P भाई है R का

(D) S भाई है Q का

Correct Answer: (4) D
Solution:

37. L और M, N की संतान हैं, N, L का पिता है। L, N की पुत्री है लेकिन M, N का पुत्र नहीं है। L और M आपस में किस प्रकार संबंधित है? [रेलवे NTPC CBT स्टेज-1 परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 29.04.2016 प्रथम पाली]

(A) L, M का भाई है

(B) L, M की बहन है

(C) L, M का चचेरा भाई (cousin) है

(D) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Correct Answer: (2) B
Solution:

इस प्रकार, आरेख से स्पष्ट है कि L और M बहनें हैं।

38. दिया है कि : [रेलवे NTPC CBT स्टेज-1 परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 30.04.2016 द्वितीय पाली]

1. P,Q का पिता है।

2. R, P का भाई है।

3. S, T का भाई है।

4. T, Q का भाई है।

तो S का चाचा (Paternal uncle) है :

(A) R              (B) P

(C) 9               (D)T

Correct Answer: (3) A
Solution:

39. P,Q की बहन है। R, Q की मां है। S, R का पिता है। T, S की मां है। तो P, S से किस प्रकार संबंधित है? [रेलवे NTPC CBT स्टेज-1 परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 30.04.2016 द्वितीय पाली]

(A) दादी नानी (Grand mother)

(B) दादा/नाना (Grand father)

(C) पुत्री (Daughter)

(D) पोती/नातिन (Grand Daughter)

Correct Answer: (4) D
Solution:

40. U, W का पिता है और X, V का पुत्र है। Y, U का भाई है। यदि W, X की बहन है तो V, Y से किस प्रकार संबंधित है? [रेलवे NTPC CBT स्टेज-I परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 30.04.2016 द्वितीय पाली]

(A) पुत्री (Daughter)

(B) देवर (Brother-in-Law)

(C) पति (Husband)

(D) भाभी (Sister-in-law)

Correct Answer: (2) D
Solution: