रक्त संबंध Type-I (प्रश्न 51-100)

Total Questions: 50

41. F के पिता G की माँ के पति के दामाद हैं। G के पिता F से कैसे संबंधित हैं? [रेलवे NTPC CBT स्टेज-I परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 03.05.2016 द्वितीय पाली]

(A) पिता

(B) दादाजी (Grandfather)/नाना

(C) चाचा (Paternal Uncle)

(D) चचेरा भाई (Cousin Brother)

Correct Answer: (3) B
Solution:

42. निम्नलिखित जानकारी को ध्यान से पढ़ें और उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दें। [रेलवे NTPC CBT स्टेज-1 परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 30.05.2016 तृतीय पाली]

I. 'H + G' का अर्थ है कि 'H, G' की माँ है।

II. 'H ÷ G' का अर्थ है कि 'H, G' की बेटी है।

III. 'H - G' का अर्थ है कि 'H, G' का पति है।

IV. 'H x G' का अर्थ है कि 'H, G' की आंटी है।

निम्नलिखित में से कौन-से विकल्प का अर्थ है कि T, S की माँ हैं?

(A) W + T + S             (B) S + W + T

(C) S + W - T            (D) S - W +T

Correct Answer: (2) C
Solution:विकल्प (C) से,

S+W-T

43. A पुत्र है B का तथा पिता है C का। B किस प्रकार C से संबंधित है? [RRB NTPC CBT Stage-I परीक्षा, 28.03.2016 (प्रथम पाली)]

(A) पिता

(B) दादा/नाना

(C) दादी/नानी

(D) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Correct Answer: (1) D
Solution:A पिता है C का।

A पुत्र है B का।

B का लिंग ज्ञात नहीं है।

अतः, B या तो दादा है C का या दादी है C की।

44. निम्नलिखित जानकारियों का अध्ययन कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिएः [RRB NTPC CBT Stage-I परीक्षा, 28.03.2016 (तृतीय पाली)]

P, A का पिता है जिसका बेटा S है।

L, K की माँ है जो S की बहन भी है।

Q. P का L से क्या संबंध है?

(A) पिता         (B) बेटा

(C) ससुर        (D) पुत्रवधू

Correct Answer: (1) C
Solution:

P, L का ससुर है।

45. निम्नलिखित जानकारियों का अध्ययन कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिएः [RRB NTPC CBT Stage-I परीक्षा, 28.03.2016 (तृतीय पाली)]

P, A का पिता है जिसका बेटा S है।

L, K की माँ है जो S की बहन भी है।

Q. A का K से क्या संबंध है?

(A) पिता

(B) माता

(C) ससुर

(D) बेटा

Correct Answer: (3) A
Solution:

A, K का पिता है।

46. निम्नलिखित जानकारियों का अध्ययन कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिएः [RRB NTPC CBT Stage-I परीक्षा, 28.03.2016 (तृतीय पाली)]

P, A का पिता है जिसका बेटा S है।

L, K की माँ है जो S की बहन भी है।

Q. A का L से क्या संबंध है?

(A) भाई

(B) पति

(C) पत्नी

(D) बहन

Correct Answer: (3) B
Solution:

A, L का पति है।

47. यदि P,Q के बेटे के बेटे का भाई है, तो P का Q से क्या संबंध है? [RRB NTPC CBT Stage-I परीक्षा, 29.03.2016 (द्वितीय पाली)]

(A) बेटा

(B) भतीजा (Cousin)

(C) पोता/नाती

(D) दादा-दादी/नाना-नानी

Correct Answer: (2) C
Solution:

दिये गये चित्र से, P, Q का नाती/पोता है।

48. K की माता M के बेटे की पत्नी है। M की पत्नी के दो संतान है और उनमें से एक बेटी है। M की बेटी का K से क्या रिश्ता है? [RRB NTPC CBT Stage-I परीक्षा, 30.03.2016 (द्वितीय पाली)]

(A) माँ

(B) दादी

(C) बुआ

(D) बहन

Correct Answer: (2) C
Solution:

49. F के पिता G की माता के पति के दामाद हैं। G के पिता किस प्रकार F से संबंधित हैं? [RRB NTPC CBT Stage-I परीक्षा, 31.03.2016 (तृतीय पाली)]

(A) पिता

(B) ग्रैंडफादर/नाना

(C) चाचा

(D) कजिन भाई

Correct Answer: (2) B
Solution:G की माता के पति का अर्थ हुआ G के पिता। F के पिता G के पिता के दामाद हैं। अतः, G के पिता F के ग्रैंडफादर हैं।

50. B, D की बहन है। M, D का पिता है। N बहन है M की। B किस प्रकार N से संबंधित है? [RRB NTPC CBT Stage-I परीक्षा, 19.04.2016 (प्रथम पाली)]

(A) बहन

(B) आंट

(C) भतीजी/भांजी

(D) माता

Correct Answer: (2) C
Solution:M पिता है B तथा D का।

B पुत्री है M की।

N बहन है M की।

अतः, B भतीजी है N की।