1. यह 1000 किमी. की मारक सीमा तक नामिकीय मुखास्त्र को पहुंचा सकता है।
2. यह जमीनी आक्रमण वाला क्रूज प्रक्षेपास्त्र है।
3. यह पाकिस्तान के 'बाबर' प्रक्षेपास्त्र का प्रभावी प्रत्युत्तर है।
4. यह एक पराध्वनिक प्रक्षेपास्त्र है।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए:
कूट :
Correct Answer: (b) केवल 1, 2 व 3
Solution:7 नवंबर, 2017 को भारत में विकसित पहली सबसोनिक क्रूज मिसाइल (Subsonic Cruise Missile) 'निर्भय' का पांचवां परीक्षण किया गया। सतह-से-सतह पर मार करने वाले तथा परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम इस प्रक्षेपास्त्र की मारक क्षमता 1000 किमी. से अधिक है। उल्लेखनीय है कि यह मिसाइल पाकिस्तान के बाबर मिसाइल से ज्यादा ताकतवर है तथा पाकिस्तान के लगभग सभी शहरों को निशाना बना सकती है।