रचनाएँ (Part-2)Total Questions: 4221. 'जयद्रथ वध' किसकी रचना है? [उ.प्र. पुलिस कांस्टेबिल पुनर्परीक्षा 26 अक्टूबर, 2018 (II-पाली)](a) जयशंकर प्रसाद(b) मैथिलीशरण गुप्त(c) सूर्यकान्त त्रिपाठी 'निराला'(d) सुमित्रानन्दन पन्तCorrect Answer: (b) मैथिलीशरण गुप्तSolution:'जयद्रथ वध' मैथिलीशरण गुप्त की रचना है। इनकी अन्य रचनाएँ हैं- यशोधरा, साकेत, भारत-भारती, पंचवटी आदि।22. 'बीजक' किसकी रचना है? [UP-TET Exam Ist Paper (I-V), 2014](a) सूर(b) तुलसी(c) कबीर(d) जायसीCorrect Answer: (c) कबीरSolution:'बीजक' कबीरदास की रचनाओं का संग्रह है। इसमें साखी, सबद, रमैनी शामिल हैं।23. 'अतीत के चलचित्र' किसकी रचना है? [उ.प्र. पुलिस कांस्टेबिल पुनर्परीक्षा 26 अक्टूबर, 2018 (II-पाली)](a) महादेवी वर्मा(b) अयोध्या सिंह(c) सियाराम शरण गुप्त(d) सूर्यकान्त त्रिपाठी 'निराला'Correct Answer: (a) महादेवी वर्माSolution:'अतीत के चलचित्र' महादेवी वर्मा द्वारा रचित एक रेखाचित्र है।24. 'दशरथ सुत तिहुँ लोक बखाना। [UP-TET Exam Ist Paper (I-V), 2013]राम नाम का मरम है आना।।' किस रचनाकार की पंक्तियाँ हैं? (a) तुलसीदास(b) कबीर(c) केशवदास(d) सूरदासCorrect Answer: (b) कबीरSolution:उपर्युक्त पंक्तियाँ कबीरदास की हैं। इन पंक्तियों के माध्यम से कबीरदास ने राम के निराकार रूप का वर्णन किया है।25. रामधारी सिंह दिनकर को किस कृति पर साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला? [उ.प्र. पुलिस कांस्टेबिल परीक्षा 19 जून, 2018 (I-पाली)](a) कुरुक्षेत्र(b) उर्वशी(c) संस्कृति के चार अध्याय(d) रश्मिरथीCorrect Answer: (c) संस्कृति के चार अध्यायSolution:रामधारी सिंह दिनकर को वर्ष 1959 में भारतीय संस्कृति से सम्बन्धित रचना 'संस्कृति के चार अध्याय' के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार प्रदान किया गया।26. 'अति सूधो सनेह को मारग है' किसकी पंक्ति है? [UP-TET Exam Ist Paper (I-V), 2013](a) आलम(b) बोधा(c) ठाकुर(d) घनानन्दCorrect Answer: (d) घनानन्दSolution:उपर्युक्त पंक्तियाँ घनानन्द की हैं। घनान्द, बोधा, आलम तथा ठाकुर रीतिकालीन कवि हैं। घनानन्द को 'प्रेम की पीर' का कवि कहा जाता है।27. 'पद्मावत' किसकी रचना है? [उ.प्र. पुलिस कांस्टेबिल परीक्षा 19 जून, 2018 (I-पाली)](a) कबीर(b) जायसी(c) सूरदास(d) तुलसीदासCorrect Answer: (b) जायसीSolution:'पद्मावत' के रचनाकार मलिक मोहम्मद जायसी हैं। दोहा और चौपाई छन्द में लिखे गए इस महाकाव्य की भाषा अवधी है।28. जब मैं था तब हरि नहीं, अब हरि हैं मैं नाँहि। सब अँधियारा मिटि गया, जब दीपक देख्या माँहि ।। उपर्युक्त दोहे में 'अँधियारा और दीपक' किसके प्रतीक हैं? [U.K.TET Exam Ist Paper (I-V), 2015](a) अन्धेरे व प्रकाश के(b) बुरे और अच्छे के(c) अज्ञान और ज्ञान के(d) प्रभु और प्राप्ति केCorrect Answer: (c) अज्ञान और ज्ञान केSolution:प्रस्तुत दोहा कबीरदास से सम्बन्धित है। इस दोहे में 'अँधियारा' अज्ञान का तथा 'दीपक' ज्ञान का प्रतीक है।29. 'यामा' किसकी रचना है? [U.K.TET Exam Ist Paper (I-V), 2015 उ.प्र. पुलिस कांस्टेबिल परीक्षा, 2006](a) भवानी प्रसाद मिश्र(b) महादेवी वर्मा(c) अज्ञेय(d) मुक्तिबोधCorrect Answer: (b) महादेवी वर्माSolution:'यामा' महादेवी वर्मा की रचना है। इस कृति पर इन्हें 1982 ई. में - ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त हुआ था।30. 'चन्द्रगुप्त' नाटक के रचयिता हैं- [उ.प्र. पुलिस कांस्टेबिल परीक्षा 19 जून, 2018 (I-पाली)](a) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र(b) जयशंकर प्रसाद(c) मोहन राकेश(d) भीष्म साहनीCorrect Answer: (b) जयशंकर प्रसादSolution:'चन्द्रगुप्त' वर्ष 1931 में रचित प्रसिद्ध नाटककार जयशंकर प्रसाद का प्रमुख नाटक है। इसमें विदेशियों से भारत का संघर्ष और उस संघर्ष में भारत की विजय से सम्बन्धित विषय-वस्तु है।Submit Quiz« Previous12345Next »