रचनाएँTotal Questions: 4941. बसहि पंखि बोलहिं बहुभाखा, करहिं हुलास देखि कै साखा। प्रस्तुत पंक्ति के रचयिता कौन हैं? [High Court ARO Exam, 2016](a) कबीर(b) जायसी(c) रामानन्द(d) तुलसीदासCorrect Answer: (b) जायसीSolution:उपर्युक्त काव्य पंक्तियों के रचयिता मलिक मुहम्मद जायसी हैं। भक्तिकाल की निर्गुण प्रेमाश्रयी शाखा के कवि जायसी की प्रमुख रचनाएँ हैं-पद्मावत, अखरावट, आखिरी कलाम आदि।42. 'मधुशाला' के लेखक हैं- [UPSSSC आबकारी सिपाही परीक्षा, 2016 (द्वितीय पाली)](a) निराला(b) सूरदास(c) बच्चन(d) जायसीCorrect Answer: (c) बच्चनSolution:'मधुशाला' के लेखक हरिवंशराय बच्चन हैं। इनकी अन्य रचनाएँ हैं-मधुबाला, मधुकलश, निशा निमन्त्रण, दशद्वार से सोपान तक, नीड़ का निर्माण फिर, क्या भूलूँ क्या याद करूँ आदि।43. चन्द्रकान्ता' के उपन्यासकार बताइए- [UPSSSC सम्मिलित सहा. लेखा. व लेखा परीक्षक (सा.च.) परीक्षा, 2016](a) धर्मवीर भारती(b) भगवतीचरण वर्मा(c) हजारीप्रसाद द्विवेदी(d) देवकीनन्दन खत्रीCorrect Answer: (d) देवकीनन्दन खत्रीSolution:'मिलजुल मन' मृदुला गर्ग द्वारा लिखित उपन्यासों में से एक है। इनके अन्य उपन्यास हैं- उसके हिस्से की धूप, वंशज, चित्तकोबरा, अनित्य, मैं और मैं, और कठगुलाब।44. 'मृगावती' किसकी रचना है? [UP-TET Exam Ist Paper (I-V), 2015](a) उस्मान(b) मंझन(c) कुतुबन(d) जायसीCorrect Answer: (c) कुतुबनSolution:'मृगावती' के लेखक कुतुबन थे। इसकी रचना 909 हिजरी अर्थात् 1503 ई. में हुई थी। मृगावती में नायक मृगी-रूपी नायिका पर मोहित हो जाता है और उसकी खोज में निकल पड़ता है।45. निष्कवच' उपन्यास किस लेखक की कृति है? [UPSI Exam, 14-दिसम्बर, 2017 (द्वितीय पाली)](a) राजी सेठ(b) शिवानी(c) कृष्णा सोबती(d) अमृता प्रीतमCorrect Answer: (a) राजी सेठSolution:'निष्कवच' राजी सेठ का उपन्यास है। इनकी अन्य कृतियाँ खाली लिफाफा, गमे हयात ने मारा तथा तत-सम हैं।46. निम्नलिखित में से कौन-सा निबन्ध हजारी प्रसाद द्विवेदी का नहीं है? [UP-TET Exam Ist Paper (I-V), 2015](a) अशोक के फूल(b) कुटज(c) विचार प्रवाह(d) वृन्त और विकासCorrect Answer: (d) वृन्त और विकासSolution:'वृत्त और विकास' हजारी प्रसाद द्विवेदी की रचना नहीं है, शेष रचनाएँ हजारी प्रसाद द्विवेदी की हैं।47. महादेवी वर्मा को ज्ञानपीठ पुरस्कार किस कृति पर मिला है? [उ.प्र. पुलिस कांस्टेबिल परीक्षा 18 जून, 2018 (II-पाली)](a) दीपशिखा(b) नीरजा(c) यामा(d) श्रृंखला की कड़ियाँCorrect Answer: (c) यामाSolution:महादेवी वर्मा को उनकी कृति 'यामा' के लिए वर्ष 1982 का ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला। यामा एक कविता संग्रह है, जिसमें महादेवी वर्मा द्वारा रचित उनके चार कविता संग्रह नीहार, नीरजा, रश्मि और सान्ध्यगीत में से चुने हुए गीत संकलित किए गए हैं।48. परमाल रासो किसके द्वारा रचित है? [UP-TET Exam Ist Paper (I-V), 2015](d) जगनिक(a) नल्लसिंह(b) नरपति नाल्ह(c) चन्दबरदाईCorrect Answer: (d) जगनिकSolution:परमाल रासो जगनिक की कृति है। इसके एक भाग का नाम 'आल्हा खण्ड' है।49. कितनी नावों में कितनी बार' रचना को किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है? [UPSI Exam, 14-दिसम्बर, 2017 (द्वितीय पाली)](a) ज्ञानपीठ पुरस्कार(b) व्यास सम्मान(c) सरस्वती सम्मान(d) देव पुरस्कारCorrect Answer: (a) ज्ञानपीठ पुरस्कारSolution:'कितनी नावों में कितनी बार' सच्चिदानन्द हीरानन्द वात्स्यायन 'अज्ञेय' द्वारा रचित है। इस रचना के लिए उन्हें 1978 ई. में ज्ञानपीठ पुरस्कार प्रदान किया गया।Submit Quiz« Previous12345