Solution:भारत में मुख्यतः तीन फसलों की बुआई की जाती है-रबी फसल-बुआई : अक्टूबर-नवंबर, कटाई मार्च-अप्रैल ।
प्रमुख फसलें -गेहूं, जौ, चना, मटर, सरसों, मसूर तथा आलू इत्यादि।
खरीफ फसल-बुआई : जून-जुलाई, कटाई अक्टूबर-नवंबर।
प्रमुख फसलें-चावल, ज्वार, बाजरा, मक्का, तिल, मूंगफली इत्यादि।
जायद फसल-मार्च-जून (ग्रीष्मकालीन फसल)
प्रमुख फसलें-तरबूज, खरबूजा, ककड़ी, खीरा, भिंडी आदि विभिन्न प्रकार की सब्जियों की खेती।