Correct Answer: इनमें से कौन-सी नोबल गैस नहीं है?
Solution:नोबल गैस उन सात रासायनिक तत्वों में से किसी को संदर्भित करता है जो आवर्त सारणी के समूह 18 (VIIIA) को बनाते हैं। तत्व हीलियम (He), नियोन (Ne), आर्गन (Ar), क्रिप्टन (Kr), जीनॉन (Xe), रेडॉन (Rn), और ऑगनेशन (Og) हैं। ये सभी गैर-धातु हैं एवं बहुत ही कम रासायनिक अभिक्रियाशीलता वाले हैं।