Solution:वे तत्व जिनके परमाणु क्रमांक समान लेकिन द्रव्यमान संख्या भिन्न होती है, समस्थानिक कहलाते हैं। हाइड्रोजन के तीन समस्थानिक हैं।प्रोटियम ₁¹H. ड्यूटेरियम तथा ²₁ट्रिटियम ³₁H)
ट्रिटियम के नाभिक में 2 न्यूट्रॉन और 1 प्रोटॉन होते हैं।
ट्रिटियम का परमाणु क्रमांक 1 तथा परमाणु द्रव्यमान 3 है।