रसायन विज्ञान

Total Questions: 32

11. जंग लगने पर लोहे का भार- [M.P. P.C.S. (Pre) 1991]

Correct Answer: (a) बढ़ता है।
Solution:जंग लगने पर लोहे का भार बढ़ता है, क्योंकि लोहे में जंग उस समय लगता है, जब आर्द्रता की उपस्थिति में लोहा, ऑक्सीजन से रासायनिक अभिक्रिया करके लौह ऑक्साइड में परिवर्तित हो जाता है। इस अभिक्रिया के दौरान लोहे के साथ ऑक्सीजन की मात्रा भी जुड़ जाती है, अतः लोहे का भार बढ़ जाता है। इस दौरान लोहे का भार उतना ही बढ़ता है, जितनी कि ऑक्सीजन वह ग्रहण करता है।

12. निम्नलिखित में से किसे एक स्नेहक (लुब्रीकेंट) के रूप में भी प्रयोग किया जाता है? [M.P.P.C.S. (Pre) 2017]

Correct Answer: (b) ग्रेफाइट
Solution:ग्रेफाइट कार्बन का शुद्ध क्रिस्टलीय अपररूप (Allotropes) है। यह स्नेहक (Lubricant) के रूप में भी प्रयोग किया जाता है। इसके क्रिस्टल में कार्बन परमाणु समषट्‌भुजों (Regular hexagons) की परतों में व्यवस्थित होते हैं। इनके परतों के मध्य क्षीण वॉन्डरवाल्स बल उपस्थित होने के कारण ग्रेफाइट नर्म (Soft) और स्नेहक होता है।

13. निम्नलिखित में से कौन-सा रवा (क्रिस्टल) नहीं है? [M.P.P.C.S. (Pre) 1996]

Correct Answer: (c) गंधक
Solution:नमक, चीनी, हीरा, क्वार्ट्ज, बर्फ, ग्रेफाइट इत्यादि क्रिस्टल की श्रेणी में आते हैं, जबकि गंधक क्रिस्टल की श्रेणी में नहीं आता।

14. गुरु जल क्या है? [M.P.P.C.S. (Pre) 1991]

Correct Answer: (a) ऑक्सीजन + हैवी हाइड्रोजन
Solution:भारी जल हाइड्रोजन के समस्थानिक ड्यूटीरियम का ऑक्साइड है। भारी जल का रासायनिक फॉर्मूला DO है तथा भारी हाइड्रोजन का रासायनिक सूत्र D₂O है। D₂O रंगहीन, गंधहीन तथा स्वादहीन होता है। इसका सापेक्षिक घनत्व (पानी के सापेक्ष) 1.107 तथा हिमांक साधारण जल से थोड़ा अधिक होगा। हैवी वाटर का प्रयोग परमाणु ऊर्जा संयंत्रों में मंदक (Moderator) व शीतलक (Coolant) दोनों ही रूपों में किया जाता है।

15. पानी का शुद्धतम रूप क्या है- [M.P. P.C.S. (Pre) 2000]

Correct Answer: (c) वर्षा का पानी
Solution:वर्षा का पानी जल का शुद्ध रूप है। इसका pH मान 5.6-7 होता है। पृथ्वी पर पाए जाने वाले पानी में अम्लीय तथा क्षारीय पदार्थ घुले होते हैं, जिससे पानी अशुद्ध हो जाता है।

16. कौन-सी गैस 'नोबेल गैस' कहलाती है? [M.P.P.C.S. (Pre) 2016]

Correct Answer: (c) हीलियम
Solution:आवर्त सारणी के समूह 18 में 6 तत्व हैं हीलियम (He), निऑन (Ne), ऑर्गन (Ar), क्रिप्टॉन (Kr), जीनॉन (Xe) तथा रेडान (Rn)। ये सभी सामान्य ताप पर रासायनिक रूप से अक्रिय गैसें हैं। ये गैसें उत्कृष्ट धातुओं जैसे प्लेटिनम एवं गोल्ड (सोना) के समान मुक्त अवस्था में पाई जाती है तथा इनमें रासायनिक क्रियाशीलता का अभाव है। अतः इन्हें 'उत्कृष्ट गैस' या 'नोबेल गैस' कहते हैं।

17. वायुमण्डलीय वायु में नाइट्रोजन लगभग कितने प्रतिशत होती है? [M.P.P.C.S. (Pre) 2006]

Correct Answer: (d) 78-79%
Solution:वायुमण्डल में आयतन की दृष्टि से नाइट्रोजन लगभग 78 प्रतिशत पाई जाती है। ऑक्सीजन का इस संदर्भ में दूसरा स्थान है, जो वायुमण्डल में लगभग 20.95 प्रतिशत पाई जाती है। आयतन की दृष्टि से वायुमण्डल में ऑर्गन 0.93 प्रतिशत तथा कार्बन डाइऑक्साइड लगभग 0.03 प्रतिशत पाई जाती है।

18. 'हास गैस' है- [M.P.P.C.S. (Pre) Exam. 2017]

Correct Answer: (b) नाइट्रस ऑक्साइड
Solution:नाइट्रस ऑक्साइड (N₂O) को हास्य गैस (Laughing Gas) कहते हैं। इसे सूंघने पर हंसी आती है। इसे शल्य क्रिया के समय निश्चेतक (Anaesthesia) के रूप में भी प्रयोग किया जाता है।

19. सामान्यतः गुब्बारे में कौन-सी गैस भरी जाती है? [M.P. P.C.S. (Pre) 1991]

Correct Answer: (d) हीलियम
Solution:सामान्यतः गुब्बारे में निष्क्रिय हीलियम गैस भरी जाती है।

20. पी.एच. एक मूल्यांक दर्शाता है- [M.P.P.C.S. (Pre) 1996]

Correct Answer: (b) किसी घोल के अम्लीय या क्षारीय होने का मूल्यांक
Solution:pH मान एक संख्या होती है, जिससे पदार्थों की अम्लीयता तथा क्षारीयता व्यक्त करते हैं। इसका मान 0 से 14 के मध्य होता है। जिस विलयन का pH मान 7 से कम होता है, वे अम्लीय होते हैं। जिनका मान 7 से अधिक होता है, वे क्षारीय होते हैं। उदासीन विलयन का pH मान 7 होता है। pH मान को द्रवीभूत हाइड्रोजन आयनों (H⁺) की गतिविधि के ऋणात्मक सह-लघुगुणक के रूप में परिभाषित किया जाता है।