Correct Answer: (c) अमाशय
Solution:मानव शरीर में अमाशय जठर रस (Gastric juice) का स्रावण करता है जिसमें हाइड्रोक्लोरिक अम्ल (HCI) उपस्थित होता है। इसका मुख्य कार्य निष्क्रिय एंजाइमों को सक्रिय एंजाइमों में बदलना, भोजन में उपस्थित जीवाणुओं को खत्म करना, भोजन के कठोर हिस्से को अपघटित कर उसे नरम बनाना है।