रसायन विज्ञान

Total Questions: 32

31. भोपाल गैस त्रासदी कब हुई ? [M.P.P.C.S. (Pre) 2013]

Correct Answer: (a) 2-3 दिसंबर, 1984
Solution:भोपाल गैस त्रासदी 2-3 दिसंबर, 1984 की रात को हुई थी।

अतः विकल्प (a) सही है।

32. निम्नलिखित में से किस चट्टान में कोयला एवं पेट्रोलियम पाया जाता है? [M.P.P.C.S. (Pre), 2021]

Correct Answer: (d) परतदार या अवसादी
Solution:अवसादी चट्टानों में कोयला, पेट्रोलियम एवं लौह अयस्क उपस्थित होते हैं। जब चट्टानें एक-दूसरे से टकराती हैं, तो वे घर्षण के कारण छोटे-छोटे टुकड़ों में विभक्त हो जाती हैं। इन टुकड़ों को ही अवसाद कहा जाता है। जीवन के साक्ष्य सर्वप्रथम इन्हीं अवसादी चट्टानों में पाए गए।