रस (Part-2)Total Questions: 5021. किस रस का संचारी भाव उग्रता, गर्व, हर्ष आदि हैं? [T.G.T. परीक्षा, 2004](a) श्रृंगार(b) वीर(c) वात्सल्य(d) रौद्रCorrect Answer: (b) वीरSolution:वीर रस का स्थायीभाव उग्रता, गर्व, हर्ष आदि होता है। यही 'उत्साह' नामक स्थायी भाव को जाग्रत करते हैं। फलतः वीर रस की निष्पत्ति होती है।22. चमक उठी सन् सत्तावन में वो तलवार पुरानी थी।- रस भेद बताइए। [उ.प्र. पुलिस कांस्टेबिल पुनर्परीक्षा 26 अक्टूबर, 2018 (II-पाली)](a) भक्ति रस(b) वीर रस(c) हास्य रस(d) श्रृंगार रसCorrect Answer: (b) वीर रसSolution:'चमक उठी सन् सत्तावन में वो तलवार पुरानी थी,' वाक्य में वीर रस का प्रयोग हुआ है। वीर रस का स्थायी भाव 'उत्साह' होता है।23. 'उत्साह' किस रस का स्थायी भाव है? [UP- TET Exam Ist Paper (I-V), 2015](a) करुण(b) वीर(c) हास्य(d) श्रृंगारCorrect Answer: (b) वीरSolution:'उत्साह' वीर रस का स्थायी भाव है। करुण रस का स्थायी भाव 'शोक', हास्य रस का स्थायी भाव 'हास' तथा श्रृंगार रस का स्थायी भाव 'रति' होता है।24. रौद्र रस के देवता कौन हैं? [रेडियो ऑपरेटर (उ.प्र.पुलिस) परीक्षा, 2024](a) रुद्र(b) विष्णु(c) श्रीकृष्ण(d) महेन्द्रCorrect Answer: (a) रुद्रSolution:रौद्र रस के देवता 'रुद्र' हैं तथा इसका स्थायी भाव 'क्रोध' है।रौद्र रस के उदाहरण हैं-कहि न सकत रघुवीर डर, लगे वचन जनु बान।नाइ राम-पद-कमल-जुग, बोले गिरा प्रसाद।।25. निम्नांकित पंक्तियों में कौन-सा रस है? [MPSI (SI) Exam, 28th oct 2017 (02:00 PM)]सुनत लखन के बचन कठोरा।परसु सुधारी घरेउ कर घोरा।।अब जनि देउ दोष मोहि लोगू।कटुवादी बालक वध जोगू ।। (a) रौद्र रस(b) वीभत्स रस(c) वीर रस(d) क्रोध रसCorrect Answer: (a) रौद्र रसSolution:प्रश्नगत पंक्तियों में रौद्र रस की अभिव्यक्ति है। 'क्रोध' रौद्र रस का स्थायी भाव होता है।26. 'रौद्र रस' का स्थायी भाव इनमें से कौन-सा है? [UPSSSC चकबन्दी लेखपाल (सा.च.) परीक्षा, 2015 M.P. Professional Exam.10.12.2017](a) हास(b) शोक(c) क्रोध(d) रतिCorrect Answer: (c) क्रोधSolution:'रौद्र रस' का स्थायी भाव 'क्रोध' है। 'हास', हास्य रस का स्थायी भाव; 'शोक', करुण रस का स्थायी भाव तथा 'रति', श्रृंगार रस का स्थायी भाव है।27. 'क्रोध' किस रस का स्थायी भाव है? [Revenue Insp. Exam-2014 (IInd Paper, Part-I)](a) वीभत्स(b) भयानक(c) रौद्र(d) वीरCorrect Answer: (c) रौद्रSolution:'क्रोध' रौद्र रस का स्थायी भाव है। उग्रता, अमर्ष, चंचलता, आवेग, स्मृति, श्रम, असूया, मद तथा उद्वेग इसके संचारी भाव हैं।28. 'बोरौं सबै रघुवंश कुठार की धार में बारन बजि सरत्थहिं। बान की वायु उड़ाव कै लच्छन लच्छ करौं अरिहा समरत्थहिं।।' [UP-TET Exam Ist Paper (I-V), 2016]इन काव्य पंक्तियों में कौन-सा रस है? (a) रौद्र रस(b) भयानक रस(c) वीभत्स रस(d) वीर रसCorrect Answer: (a) रौद्र रसSolution:उपर्युक्त पंक्तियाँ रौद्र रस की हैं। यह पंक्तियाँ सीता स्वयंवर में धनुष भंग के प्रसंग में परशुराम द्वारा कहीं गई हैं।29. जौ तुम्हार अनुशासन पावौं। [T.G.T. परीक्षा, 2009]कन्दुक इव ब्रह्माण्ड उठावौं।।काँचो घट डारौं फोरी।रोकौं मेरु मुलक जिमि तोरी।।उपर्युक्त पंक्तियों में कौन-सा रस है?(a) वीर रस(b) रौद्र रस(c) हास्य रस(d) अद्भुत रसCorrect Answer: (b) रौद्र रसSolution:रौद्र रस का स्थायी भाव क्रोध होता है। अपना शत्रु, दुष्ट व्यक्ति, समाजद्रोही, खलनायक आदि इसमें आलम्बन विभाव होते हैं तथा उनके कार्य या चेष्टाएँ उद्दीपन। आँखें लाल होना, दाँत पीसना, होंठ काटना, अस्त्र-शस्त्र उठाना आदि इस रस के अनुभाव होते हैं।30. भयानक रस के संचारी भाव हैं - [उत्तराखण्ड P.G.T. (परीक्षा)-2020](a) धुति, मति, हर्ष, चिन्ता(b) त्रास, आवेग, दैन्य, शंका, अपस्मार(c) वितर्क, आवेग, जड़ता, मोह, हर्ष(d) गर्व, चपलता, उग्रता, अमर्षCorrect Answer: (b) त्रास, आवेग, दैन्य, शंका, अपस्मारSolution:'भयानक रस के संचारी भावों में त्रास, आवेग, दैन्य, शंका तथा अपस्मार हैं। इस रस का स्थायीभाव 'भय' है। इस रस के अनुभाव हैं- वैवर्ण्य, रोमांच, कम्प, स्वरभंग इत्यादि।Submit Quiz« Previous12345Next »