रसपरिभाषाTotal Questions: 5031. संचारी भावों की कुल संख्या है- [Revenue Insp. Exam-2014 (IInd Paper, Part-I)](a) आठ(b) नौ(c) तैंतीस(d) छत्तीसCorrect Answer: (c) तैंतीसSolution:संचारी भावों की कुल संख्या 33 (तैंतीस) है। भरतमुनि ने अपने 'नाट्यशास्त्र' में भावों की संख्या 49 माना है, जिसमें 33 'संचारी या व्यभिचारी', 8'सात्त्विक' और शेष 8' स्थायी भाव' हैं।32. 'स्वर भंग' किस प्रकार का अनुभाव है? [UGC हिन्दी तृतीय प्रश्न-पत्र दिसम्बर, 2014](a) कायिक(b) वाचिक(c) आहार्य(d) सात्त्विकCorrect Answer: (d) सात्त्विकSolution:स्वर भंग सात्त्विक भाव में आता है। भरतमुनि ने अपने ग्रन्थ नाट्यशास्त्र में आठ सात्त्विक भावों का उल्लेख किया है, जिनमें स्तम्भ, स्वेद, रोमांच, स्वरभंग, वेपथु, वैवर्ण्य, अश्रु तथा प्रलय के नाम आते हैं।अन्य महत्त्वपूर्ण तथ्य भरतमुनि ने अपने ग्रन्थ नाट्यशास्त्र में रस के चार अवयव बताएँ हैं- स्थायी भाव, विभाव, अनुभाव और संचारी भाव।33. जो भाव मन में केवल अल्पकाल तक संचरण करके चले जाते हैं। उन्हें कहा जाता है- [UPSSSC आबकारी सिपाही (प्रथम पाली) परीक्षा, 2016](a) संचारी भाव(b) अनुभाव(c) स्थायी भाव(d) विभावCorrect Answer: (a) संचारी भावSolution:जो भाव मन में केवल अल्पकाल तक संचरण करके चले जाते हैं, उन्हें संचारी भाव कहा जाता है। दूसरे शब्दों में, संचारी भाव आश्रय के मन में, उठने वाले अस्थिर भाव हैं। इनकी संख्या 33 मानी गई है।34. विशेष रूप से जो भावों को प्रकट करते हैं, उन्हें कहते हैं- [P.G.T. परीक्षा, 2013](a) अनुभाव(b) संचारी भाव(c) विभाव(d) स्थायी भावCorrect Answer: (c) विभावSolution:विशेष रूप से जो भावों को प्रकट करते हैं, उन्हें विभाव कहते हैं। विभाव के दो भेद हैं-1. आलम्बन और 2. उद्दीपन ।35. भाव शान्ति, भाव सन्धि और भाव सबलता का सम्बन्ध भाव के किस भेद से है? [P.G.T. परीक्षा, 2005](a) अनुभाव(b) स्थायी भाव(c) विभाव(d) संचारी भावCorrect Answer: (d) संचारी भावSolution:आश्रय के चित्त में उत्पन्न होने वाले अस्थिर मनोविकारों को 'संचारी भाव' कहते हैं। संचारी भाव पानी के बुलबुलों की भाँति बनते और बिगड़ते हैं। अतः स्पष्ट है कि भाव शान्ति, भाव सन्धि और भाव सबलता के सम्बन्ध संचारी भाव से है।36. इनमें से कौन 'अनुभाव' का एक भेद है? [UGC हिन्दी तृतीय प्रश्न-पत्र दिसम्बर, 2014](a) निर्वेद(b) ब्रीड़ा(c) उन्माद(d) आहार्यCorrect Answer: (d) आहार्यSolution:अनुभाव के निम्न चार भेद हैं- (1) कायिक (शारीरिक), (2) मानसिक, (3) आहार्य (बनावटी), (4) सात्त्विक (अंग विकार), जबकि ब्रीड़ा (लज्जा), निर्वेद तथा उन्माद संचारी भाव हैं।37. वाणी और अंगों के अभिनय द्वारा जो प्रकट हो, वे हैं- [P.G.T. परीक्षा, 2013](a) संचारी भाव(b) विभाव(c) अनुभाव(d) भावCorrect Answer: (c) अनुभावSolution:भावों का अनुसरण करने वाले रस तत्व को अनुभाव कहते हैं। वाणी और अंगों के अभिनय द्वारा जो प्रकट हो वे 'अनुभाव' हैं।38. 'रोमांच' किस तरह का अनुभाव है? [U.P.P.S.C. (एल.टी. ग्रेड) परीक्षा, 2018](a) सात्त्विक(b) कायिक(c) आहार्य(d) उपर्युक्त में से कोई नहींCorrect Answer: (a) सात्त्विकSolution:रोमांच सात्विक अनुभाव है। सात्त्विक अनुभावों की संख्या आठ मानी गई है।39. आलम्बन और उद्दीपन विभावों के कारण उत्पन्न भावों को बाहर प्रकाशित करने वाले कार्य कहलाते हैं- [आश्रम पद्धति (प्रवक्ता) परीक्षा, 2009](a) विभाव(b) अनुभाव(c) संचारीभाव(d) स्थायीभावCorrect Answer: (b) अनुभावSolution:आलम्बन और उद्दीपन विभावों के कारण उत्पन्न भावों को बाहर प्रकाशित करने वाले कार्य 'अनुभाव' कहलाते हैं।40. अनुभाव के दो भेद होते हैं- [T.G.T. परीक्षा, 2009](a) कायिक और वाचिक(b) सात्त्विक और वाचिक(c) कायिक और सात्त्विक(d) सात्त्विक और मानसिकCorrect Answer: (c) कायिक और सात्त्विकSolution:डॉ. हरदेव बाहरी के अनुसार, अनुभाव के दो भेद होते हैं-कायिक या इच्छित तथा सात्त्विक या अनिच्छित। इच्छित अनुभाव को साधारण अनुभाव भी कहा जाता है।Submit Quiz« Previous12345Next »