Solution:संघीय बजट अनुमान, 2022-23 के अनुसार, बजट में विकास को प्रोत्साहित करने हेतु चार प्राथमिकताएं निर्धारित की गई थी, जो निम्न हैं-(a) पी.एम. गति शक्ति
(b) समावेशी विकास
(c) उत्पादकता संवर्धन और निवेश, उदीयमान अवसर, ऊर्जा संक्रांति और जलवायु परक कार्य
(d) निवेश का वित्तपोषण
सरकार द्वारा अंतरिम बजट, 2024-25 अपने मूलमंत्र 'सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास' तथा 'समग्र राष्ट्रीय दृष्टिकोण के साथ 1 फरवरी, 2024 को संसद में प्रस्तुत किया गया। यह बजट चार प्रमुख वर्गों गरीब (Poor), महिलाएं (Women), युवा (Youth) एवं अन्नदाता (Farmer) पर केंद्रित है।