Solution:बजट निर्माण के विभिन्न चरण निम्नवत हैं-(i) आहरण एवं संवितरण
(ii) अधिकारियों द्वारा अनुमानों को तैयार करना
(iii) विभागों तथा मंत्रियों द्वारा संवीक्षा एवं समेकन
(iv) वित्त मंत्रालय द्वारा संवीक्षा
(v) विवादों का निपटारा
(vi) वित्त मंत्रालय द्वारा समेकन
(vii) मंत्रिमंडल द्वारा अनुमोदन ।
उपरोक्त चरणों के पश्चात वित्त मंत्रालय व्यय पक्ष के बजट अनुमानों को समेकित करता है। फिर अनुमानित व्ययों के आधार पर वह केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड और केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड के परामर्श से राजस्व अनुमान तैयार करता है।