राजकोषीय नीति एवं राजस्व (आर्थिक विकास)

Total Questions: 49

31. भारत सरकार की राजकोषीय नीति का निम्न में से कौन एक उद्देश्य नहीं है? [U.P.P.C.S. (Pre) 2006]

Correct Answer: (c) अंतर राज्यीय व्यापार का नियमन
Solution:राष्ट्रीय आय, उत्पादन एवं रोजगार के संबंध में वांछित प्रभावों की अभिप्राप्ति हेतु आगम तथा व्ययों की सरकार द्वारा प्रयुक्त कार्ययोजना राजकोषीय नीति कहलाती है। भारत सरकार की राजकोषीय नीति में धन तथा आय के न्यायोचित वितरण, पूर्ण रोजगार की प्राप्ति तथा मूल्य स्थिरता का उद्देश्य निहित है। अंतर राज्यीय व्यापार का नियमन इसमें शामिल नहीं है।

32. वित्तीय (फिस्कल) नीति का संबंध निम्नांकित में से किससे है? [M.P. P.S.C. (Pre) 1996]

Correct Answer: (b) कर लगाने और शासन के व्यय से संबंधित नीति।
Solution:वित्तीय या राजकोषीय (Fiscal) नीति मुख्यतः सरकार से संबंधित होती है। राजकोषीय नीति में सरकार की आय व्यय, सार्वजनिक ऋण तथा हीनार्थ प्रबंधन से संबंधित नीतियां शामिल होती हैं।

33. निम्नलिखित में से कौन एक राजकोषीय नीति का भाग है? [Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2012]

Correct Answer: (b) कर नीति
Solution:करारोपण, सार्वजनिक व्यय तथा सार्वजनिक ऋण (सरकार द्वारा जनता से लिया जाने वाला ऋण) राजकोषीय नीति के तीन महत्वपूर्ण अस्त्र (Instrument) हैं। अन्य शब्दों में सार्वजनिक व्यय, करारोपण, सार्वजनिक ऋण तथा हीनार्थ प्रबंधन से संबंधित नीति को ही राजकोषीय नीति कहते हैं।

34. निम्नांकित में से कौन राजकोषीय नीति का उपकरण नहीं है? [Raj. P.C.S. (Pre) 2023]

Correct Answer: (b) ब्याज दर
Solution:राजकोषीय नीति का संबंध सरकार के वित्त अर्थात राजस्व एवं व्यय से है। कराधान, ऋण आदि की संरचना में परिवर्तन लाकर तथा सार्वजनिक व्यय के आकार और प्रारूप को परिवर्तित करके सरकार अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में चांछित परिवर्तन लाती है। प्रश्नगत विकल्पों में सार्वजनिक व्यय, करारोपण कराधान तथा हीनार्थ प्रबंधन राजकोषीय नीति के उपकरण हैं, जबकि ब्याज दर इसके अंतर्गत शामिल नहीं है।

35. निम्नलिखित में से किस अर्थशास्त्री ने 1929-30 की महान मंदी को सुधारने के लिए, राजकोषीय नीति के उपाय का उपयोग किया? [Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2012]

Correct Answer: (a) प्रो. कीन्स
Solution:कीन्स ने यह प्रतिपादित किया कि अवसाद (Depression) से किसी अर्थव्यवस्था को बाहर निकालने के लिए यह आवश्यक है कि सरकार राजकोषीय नीति का सहारा ले तथा सार्वजनिक व्यय में वृद्धि लाए। वर्ष 1936 में कीन्स ने अपनी प्रसिद्ध पुस्तक 'General Theory of Employment, Interest and Money' इसी पर प्रकाशित की थी।

36. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन 'वित्तीय उत्प्रेरक' की समुचित व्याख्या करता है? [I.A.S (Pre) 2011]

Correct Answer: (b) यह सरकार की गहन निश्चयात्मक कार्यवाही है, जिसका लक्ष्य देश में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देना है।
Solution:सरकार द्वारा वित्तीय उत्प्रेरक' (Financial Stimulus) अर्थव्यवस्था को मंदी से उबारने अथवा आर्थिक संकट में पड़ने से बचाने के लिए प्रदान किया जाता है। इसके तहत देश में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए अर्थव्यवस्था के विभिन्न महत्वपूर्ण क्षेत्रों को राजकोषीय पोत्साहन दिए जाते हैं। इस प्रकार उचित उत्तर विकल्प (b) होगा।

37. आर्थिक मंदी के समय, निम्नलिखित में से कौन-सा कदम उठाए जाने की सर्वाधिक संभावना होती है? [I.A.S. (Pre) 2021]

Correct Answer: (b) सार्वजनिक परियोजनाओं पर व्यय में वृद्धि करना
Solution:मंदी तब होती है जब कोई अर्थव्यवस्था वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद के संदर्भ में कम-से-कम दो लगातार तिमाहियों में सिकुड़ती है। यह न केवल जीडीपी को प्रभावित करता है बल्कि वास्तविक आय, रोजगार, औद्योगिक उत्पादन और थोक-खुदरा बिक्री जैसी अर्थव्यवस्था में फैली विभिन्न आर्थिक गतिविधियों को भी प्रभावित करता है। सार्वजनिक परियोजनाओं पर व्यय में वृद्धि, आर्थिक मंदी के समय उठाया जाने वाला प्रमुख कदम होता है, क्योंकि सार्वजनिक व्यय उत्पादन वृद्धि को प्रोत्साहित करता है और पूंजी निर्माण में मदद करता है। आर्थिक सर्वेक्षण 2020-21 के अनुसार, मंदी में, सरकार को खर्च में वृद्धि करनी चाहिए और करों को कम करना चाहिए ताकि एक ऐसी मांग उत्पन्न हो जो आर्थिक उछाल ला सके।

38. भारत में बजट का राजस्व अनुमान तैयार किया जाता है- [Jharkhand P.C.S. (Pre) 2013]

Correct Answer: (d) वित्त मंत्रालय द्वारा
Solution:बजट निर्माण के विभिन्न चरण निम्नवत हैं-

(i) आहरण एवं संवितरण

(ii) अधिकारियों द्वारा अनुमानों को तैयार करना

(iii) विभागों तथा मंत्रियों द्वारा संवीक्षा एवं समेकन

(iv) वित्त मंत्रालय द्वारा संवीक्षा

(v) विवादों का निपटारा

(vi) वित्त मंत्रालय द्वारा समेकन

(vii) मंत्रिमंडल द्वारा अनुमोदन ।

उपरोक्त चरणों के पश्चात वित्त मंत्रालय व्यय पक्ष के बजट अनुमानों को समेकित करता है। फिर अनुमानित व्ययों के आधार पर वह केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड और केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड के परामर्श से राजस्व अनुमान तैयार करता है।

39. निम्नलिखित में से कौन, एक संघीय बजट की तैयारी और उसे संसद में पेश करने के लिए उत्तरदायी है? [I.A.S. (Pre) 2010]

Correct Answer: (b) आर्थिक कार्य विभाग
Solution:संघीय बजट की तैयारी तथा उसे संसद में पेश करने के लिए 'आर्थिक कार्य विभाग' (Department of Economic Affairs) उत्तरदायी है, जो वित्त मंत्रालय की एक नोडल एजेंसी है।

40. भारत का आर्थिक सर्वेक्षण संबंधित है- [Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2018 Chhattisgarh P.C.S (Pre) 2015]

Correct Answer: (c) वित्त मंत्रालय से
Solution:आर्थिक सर्वेक्षण वित्त मंत्रालय द्वारा तैयार की जाती है। इसे प्रत्येक वर्ष वार्षिक बजट से पहले भारत के वित्त मंत्री द्वारा संसद में रखा जाता है, जिसमें देश के विगत वर्ष की आर्थिक स्थिति की समीक्षा की जाती है।