Solution:बजट, 2023-24 में विकल्पगत योजना/मंत्रालयों/विभाग में आबंटित धनराशि निम्न है-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना 7200 करोड़ रुपये
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय 89155 करोड़ रुपये
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग 86175 करोड़ रुपये
स्वास्थ्य शोध विभाग 2980 करोड़ रुपये
अतः विकल्प (c) सही सुमेलित है।
नोट (1) विकल्प (b) English Version में Dept of Health and family welfare दिया है, जबकि हिंदी संस्करण में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय दिया है।
(2) विकल्प (c) में मंत्रालय का नाम 'स्वास्थ्य मंत्रालय' दिया है, जबकि पूरा नाम 'स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय' है। बजट अनुमान 2024-25 में -
राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना/आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना हेतु - 7500 करोड़ रुपये का परिव्यय
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग हेतु 87656.90 करोड़ रुपये स्वास्थ्य शोध विभाग हेतु 3001.73 करोड़ रुपये।