Correct Answer: (d) प्रायः सभी करों में कमी
Solution:तत्कालीन संयुक्त मोर्चा सरकार के वित्त मंत्री पी. दिसंबर द्वारा प्रस्तुत 1997-98 के बजट में प्रायः सभी करों की दर में कमी की गई थी। व्यक्तिगत आयकर की दरें पूर्व के 15%, 30% तथा 40% से कम करके 10%, 20% तथा 30% कर दी गई थीं, जबकि निगम कर की दर 48% से घटाकर 35% तथा सीमा शुल्क की उच्चतम दर को 50% से घटाकर 40% किया गया था।