Correct Answer: (c) जेम्स विल्सन
Solution:भारत में आयकर 24 जुलाई, 1860 को सर जेम्स विल्सन द्वारा आरंभ किया गया था। यह ऐसा कर था, जो चुनिंदा अमीरों, शाही परिवारों और ब्रिटिश नागरिकों पर लगाया जाता था। आधुनिक समय में आयकर व्यक्ति की आय पर लगाया जाने वाला एक वार्षिक कर है।