राजकोषीय नीति एवं राजस्व (भाग – 5) (आर्थिक विकास)

Total Questions: 68

41. तेरहवें वित्त आयोग द्वारा प्रस्तावित है कि केंद्र एवं राज्यों का संयुक्त ऋण-सकल घरेलू उत्पाद अनुपात वर्ष 2014-15 तक होना चाहिए- [U.P.P.C.S. (Mains) 2009 U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2008]

Correct Answer: (c) 68 प्रतिशत
Solution:13वें वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुसार, वर्ष 2014-15 तक कुल ऋण-सकल घरेलू उत्पाद अनुपात (Debit/GDP) 68% होना चाहिए।

42. निम्नलिखित में से किस एक को भारत के तेरहवें वित्त आयोग ने केंद्रीय करों की सृजित आय को राज्यों के मध्य बंटवारे की संस्तुति करते समय सर्वाधिक भार दिया है? [U.P.P.C.S. (Mains) 2011]

Correct Answer: (d) वित्तीय क्षमता अंतराल
Solution:13वें वित्त आयोग द्वारा केंद्रीय करों की सृजित आय के राज्यों के मध्य बंटवारे के मापदंड एवं उनका भारांश इस प्रकार है-
मानदंड13वें वित्त आयोग14वें वित्त आयोग15वें वित्त आयोग
1. जनसंख्या (1971)25.0%17.5%15.0% (2011 जनसंख्या)
2. जनसांख्यिकी परिवर्तन-10.0%12.5%
3. आय अंतराल/वित्तीय क्षमता अंतराल47.5%50.0%45%
4. क्षेत्रफल10.0%15.0%15%
5. वित्तीय अनुशासन17.5%--
6. वनाच्छादन-7.5%-
7. वन एवं पारिस्थितिकी--10.0%
8. कर एवं राजकोषीय प्रयास--2.5%

43. निम्नलिखित में से कौन-सी अनुशंसा /अनुशंसाएं तेरहवें वित्त आयोग की सुस्पष्ट विशिष्टता/विशिष्टताएं है/हैं? [I.A.S. (Pre) 2012]

1. वस्तुओं व सेवाओं पर कर (टैक्स) लगाए जाने का अभिकल्प तथा इस प्रस्तावित अभिकल्प के संपालन से संबद्ध क्षतिपूर्ति पैकेज

2. भारत के जनांकिकीय लाभांश के अनुरूप अगले दस वर्षों में लाखों नौकरियां सृजन करने की योजना

3. केंद्रीय करों के एक निश्चित अंश का स्थानीय निकायों को अनुदान के रूप में हस्तांतरण

निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए :

Correct Answer: (c) केवल 1 और 3
Solution:13वें वित्त आयोग की अनुशंसाओं में वस्तुओं एवं सेवाओं पर कर लगाए जाने का अभिकल्प तथा इस प्रस्तावित अभिकल्प के संपालन से संबद्ध क्षतिपूर्ति पैकेज तथा केंद्रीय करों के एक निश्चित अंश का स्थानीय निकायों को अनुदान के रूप में हस्तांतरण तो शामिल है, जबकि भारत के जनांकिकीय लाभांश के अनुरूप अगले दस वर्षों में लाखों नौकरियां सृजन करने की योजना इसकी अनुशंसाओं का भाग नहीं हैं।

44. दसवें वित्त आयोग का चेयरमैन कौन है? [M.P. P.C.S. (Pre) 1993 Uttarakhand U.D.A.\L.D.A. (Pre) 2003]

Correct Answer: (a) के.सी. पंत
Solution:वर्ष 1995-2000 की अवधि के लिए केंद्र-राज्यों के मध्य राजस्व वितरण एवं सहायता अनुदान के संबंध में गठित दसवें वित्त आयोग के अध्यक्ष के. सी. पंत थे।

45. निम्नलिखित में से कौन भारत के प्रथम वित्त आयोग का अध्यक्ष था? [U.P. P.C.S. (Pre) 2021]

Correct Answer: (b) श्री के.सी. नियोगी
Solution:भारत के प्रथम वित्त आयोग के अध्यक्ष के.सी. नियोगी थे।

46. सूची-I तथा सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का उपयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए : [U.P.P.C.S. (Mains) 2007]

सूची-I (वित्त आयोग)सूची-II (अध्यक्ष)
(A) नवां1. एन.पी.के. साल्वे
(B) दसवां2. सी. रंगराजन
(C) ग्यारहवां3. के.सी. पंत
(D) बारहवां4. ए.एम. खुसरो

 

    (A)

      (B)

      (C)

(D)

(a)

1

3

4

2

(b)

1

2

4

3

(c)

2

3

4

1

(d)

1

2

3

4

Correct Answer: (a)
Solution:एन.के.पी. साल्वे (9वें), के.सी. पंत (10वें), ए.एम. खुसरो (11वें) तथा सी. रंगराजन (12वें) वित्त आयोग के अध्यक्ष रहे हैं। अतः विकल्प (a) अभीष्ट उत्तर है।

47. बारहवें वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे? [M.P.P.C.S. (Pre) 2023 Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Mains) 2006 M.P. P.C.S. (Pre) 2006 U.P.P.S.C. (GIC) 2010]

Correct Answer: (b) डॉ. सी. रंगराजन
Solution:
वित्त आयोगअध्यक्ष
ग्यारहवांए.एम. खुसरो
बारहवांसी. रंगराजन
तेरहवांविजय केलकर
चौदहवांवाई.वी. रेड्डी
पंद्रहवांएन.के. सिंह
सोलहवांअरविंद पनगढ़िया

48. बारहवें वित्त आयोग की सिफारिश के अनुसार, केंद्रीय सरकार के बांटे जाने वाले करों में राज्यों का प्रतिशत हिस्सा है- [U.P.P.C.S. (Pre) 2006 U.P.P.C.S. (Mains) 2004, 2007]

Correct Answer: (c) 30.5
Solution:12 वें वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. सी. रंगराजन ने 30 नवंबर, 2004 को अपनी रिपोर्ट राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम को सौंपी थी, जिसमें उन्होंने केंद्रीय करों एवं शुल्कों में राज्यों की हिस्सेदारी को 29.5 से बढ़ाकर 30.5 करने की अनुशंसा की थी।

49. बारहवें वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुसार, वर्ष 2009-10 तक केंद्र एवं राज्यों का राजस्व घाटा होना चाहिए- [U.P.P.C.S. (Mains) 2008]

Correct Answer: (a) शून्य %
Solution:12वें वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुसार, वर्ष 2009-10 तक केंद्र एवं राज्यों का राजस्व घाटा 'शून्य' होना चाहिए। 12वें वित्त आयोग की सिफारिशों की कार्यावधि वर्ष 2005-10 तक थी।

50. ग्यारहवें वित्त आयोग ने अनुशंसा की है कि संघ द्वारा एकत्रित करों की धनराशि में राज्यों का वितरण योग्य अंश होगा- [U.P. Lower Spl. (Pre) 2002,03]

Correct Answer: (d) 29.5 प्रतिशत
Solution:जुलाई, 1998 में प्रो. ए. एम. खुसरो की अध्यक्षता में गठित 11वें वित्त आयोग ने संघीय सूची में उल्लिखित सभी करों तथा शुल्कों की निवल प्राप्ति की कुल 29.5 प्रतिशत राशि राज्यों को आवंटित करने की सिफारिश की थी, किंतु यदि कोई राज्य चीनी, वस्त्र तथा तंबाकू पर बिक्री कर लगाता है तथा उसकी वसूली करता है, तो उसे 1.5 प्रतिशत हिस्सा प्राप्त नहीं होगा और ऐसी दशा में संबंधित राज्य का निवल हस्तांतरण 28.0 प्रतिशत होगा।