Correct Answer: (c) इंदिरा विकास-पत्र
Solution:व्यक्तियों को कर राहत की दृष्टि से राष्ट्रीय बचत-पत्र, सार्वजनिक भविष्य निधि तथा राष्ट्रीय बचत योजना एक समान हैं, जिनके अंतर्गत निवेश करने पर कर राहत प्राप्त होती है, किंतु इंदिरा विकास-पत्र इन तीनों से भिन्न है, क्योंकि इसके अंतर्गत निवेश पर कर राहत का कोई प्रावधान नहीं है।