राजकोषीय नीति एवं राजस्व (भाग – 5) (आर्थिक विकास)

Total Questions: 68

51. दसवें वित्त आयोग के अनुसार, वितरण योग्य संसाधनों में से राज्यों को वितरण हेतु प्राप्त होगा- [U.P. P.C.S. (Pre) 1995, 1997]

Correct Answer: (a) 29%
Solution:दसवें वित्त आयोग द्वारा प्रदत्त संस्तुति के अनुसार, केंद्र के कुल राजस्व का 29% भाग यथोचित संवैधानिक संशोधन के द्वारा राज्यों को उनके हिस्से के रूप में वितरित किया जाना चाहिए। चौदहवें वित्त आयोग ने केंद्र की निवल कर प्राप्ति में से 42% राज्यों को आवंटित करने की सिफारिश की है, जिसे केंद्र सरकार द्वारा स्वीकार कर लिया गया। 15वें वित्त आयोग द्वारा प्रस्तुत दो रिपोर्टों (वर्ष 2020-21 एवं 2021- 26 के लिए) में केंद्र की निवल कर प्राप्ति में से 41 प्रतिशत राज्यों को आवंटित करने की सिफारिश की गई है।

52. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए- [I.A.S. (Pre) 1997]

सूची-I (समितियां)सूची-II (किसने अध्यक्षता की)
A. सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों में शेयरों का विनिवेश1. आर.जे. चेलैया
B. औद्योगिक रुग्णता2. ओंकार गोस्वामी
C. कर सुधार3. आर.एन. मल्होत्रा
D. बीमा क्षेत्र में सुधार4. सी. रंगराजन
Correct Answer: (b) A-4, B-2, C-1, D-3
Solution:सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों में शेयरों के विनिवेश पर वर्ष 1992 में डॉ. सी. रंगराजन की अध्यक्षता में पहली समिति गठित की गई थी। वर्ष 1993 में औद्योगिक रुग्णता पर पुनर्विचार के लिए ओंकार गोस्वामी की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया था। वर्ष 1991 में कर सुधार हेतु एक समिति का गठन राजा जे. चेलैया की अध्यक्षता में किया गया था। बीमा क्षेत्र में सुधार के लिए आर.एन. मल्होत्रा की अध्यक्षता में समिति गठित की गई थी।

53. केलकर टास्क फोर्स की सिफारिशों का संबंध है- [U.P.P.C.S. (Mains) 2004]

Correct Answer: (d) करों से
Solution:केलकर टास्क फोर्स की सिफारिशों का संबंध 'कर सुधार' से है। सिफारिशों में मुख्य जोर कृत्रिम भत्ते और वर्तमान कटौती को विभिन्न धाराओं के तहत हटाने पर है। डॉ. विजय केलकर 13वें वित्त आयोग के अध्यक्ष रह चुके हैं और इसके अतिरिक्त भारत के महत्वपूर्ण आर्थिक पदों पर आसीन रहे हैं।

54. भारतीय आयकर अधिनियम की धारा-88 में उपलब्ध आयकर छूट को समाप्त करने की सिफारिश निम्नलिखित समिति ने की है- [U.P.P.C.S. (Pre) 2016 U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2008 Chhattisgarh P.C.S (Pre) 2018]

Correct Answer: (b) केलकर समिति
Solution:डॉ. विजय केलकर के नेतृत्व में गठित केलकर समिति ने भारतीय आयकर अधिनियम की धारा-88 में उपलब्ध आयकर छूट को समाप्त करने की सिफारिश की थी।

55. जिस नवीनतम कमेटी ने कर सुधारों पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की है, उसे जाना जाता है- [U.P.P.C.S. (Mains) 2004]

Correct Answer: (a) केलकर समिति के नाम से
Solution:प्रश्नकाल में जिस नवीनतम कमेटी ने कर सुधारों पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की थी, उसे केलकर कमेटी के नाम से जाना जाता है। इस समिति ने अपनी रिपोर्ट, दिसंबर, 2002 में प्रस्तुत की थी।

56. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- [I.A.S. (Pre) 2005]

1. ग्लोबल ट्रस्ट बैंक का पंजाब नेशनल बैंक में समामेलन किया गया है।

2. प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष करों से संबद्ध केलकर समिति की द्वितीय रिपोर्ट ने गृह-निर्माण ऋण से संबंधित छूटों की समाप्ति सहित अपनी प्रारंभिक सिफारिशें कायम रखी हैं।

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा / से सही है/हैं?

Correct Answer: (d) न ही 1 और न ही 2
Solution:ग्लोबल ट्रस्ट बैंक का समामेलन पंजाब नेशनल बैंक में न होकर ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC) में हुआ था। केलकर समिति ने अपनी द्वितीय रिपोर्ट में सिफारिश की थी कि आवास ऋणों पर ब्याज में आयकर की छूट 1.50 लाख रुपये के स्थान पर 50000 रु. तक के ब्याज पर हो तथा 5 लाख रुपये के आवास ऋणों पर 2% का वैकल्पिक ब्याज राहत ही प्रदान किया जाए।

57. भारत में हाल में हुए कर सुधार जिस कमेटी की सिफारिशों पर आधारित थे, उसके अध्यक्ष थे- [U.P.P.C.S. (Pre) 1995]

Correct Answer: (a) आर. जे. चेलैया
Solution:वर्ष 1991 में राजा जे. चेलैया की अध्यक्षता में गठित कर सुधार समिति ने कर सुधारों की व्यापक रूपरेखा प्रस्तुत की, जिस पर वर्ष 1991 के बाद के राजकोषीय सुधार आधारित थे।

58. चेलैया समिति का संबंध है- [M.P.P.C.S. (Pre) 1994]

Correct Answer: (a) प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष कर में सुधार
Solution:वर्ष 1991 में राजा जे. चेलैया की अध्यक्षता में गठित कर सुधार समिति ने कर सुधारों की व्यापक रूपरेखा प्रस्तुत की, जिस पर वर्ष 1991 के बाद के राजकोषीय सुधार आधारित थे।

59. व्यक्तियों को कर राहत के दृष्टिकोण से निम्न में कौन अन्य से भिन्न हैं? [U.P. P.C.S. (Pre) 1997]

Correct Answer: (c) इंदिरा विकास-पत्र
Solution:व्यक्तियों को कर राहत की दृष्टि से राष्ट्रीय बचत-पत्र, सार्वजनिक भविष्य निधि तथा राष्ट्रीय बचत योजना एक समान हैं, जिनके अंतर्गत निवेश करने पर कर राहत प्राप्त होती है, किंतु इंदिरा विकास-पत्र इन तीनों से भिन्न है, क्योंकि इसके अंतर्गत निवेश पर कर राहत का कोई प्रावधान नहीं है।

60. निम्नांकित में से किस पर कोई आयकर छूट नहीं है? [U.P.P.C.S. (Mains) 2008]

Correct Answer: (a) किसान विकास-पत्र
Solution:किसान विकास-पत्र में ब्याज से हुई आय पर टैक्स मौजूदा नियमों के मुताबिक देना होता है, जबकि अन्य विकल्पों में निवेश पर निश्चित सीमा तक आयकर में छूट प्राप्त होती है।