राजकोषीय नीति एवं राजस्व (भाग – 5) (आर्थिक विकास)

Total Questions: 68

61. पैन' के प्रारंभ में पांच अंग्रेजी के अक्षर होते हैं, जैसे AFZPK 7190K इसमें P दर्शाता है- [U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2014]

Correct Answer: (a) व्यक्तिगत
Solution:पैन कार्ड पर अंकित 10 संकेताक्षर 5 भागों में विभक्त होते हैं। प्रथम पांच अंग्रेजी अक्षरों में प्रथम तीन अक्षर वर्णानुक्रमक श्रृंखला में होते हैं - AAA to ZZZ

चौथा अक्षर कार्ड धारक की स्थिति दर्शाता है, जिसमें शामिल हैं-

C - Company

P- Person

H- HUF (Hindu Undivided Family)

F- Firm

A- Association of Persons (AoP)

T - Trust

B- Body of Individuals (Bol)

L- Local Authority

J - Artificial Juridical Person

G- Government

अतः प्रश्न में दिया गया 'P' व्यक्तिगत (Person) को दर्शाता है। पांचवां अक्षर कार्डधारक के नाम उपनाम (Name/Surname) को दर्शाता है। जैसे कुमार के लिए K, गुप्ता के लिए G आदि। अगले चार अक्षर क्रमबद्ध अंकों की श्रृंखला होते हैं - 0001 to 9999 पैन कार्ड का अंतिम अक्षर वर्णानुक्रमक जांच डिजिट (Alphabetic Check Digit) होती है।

62. आयकर विभाग द्वारा जारी PAN कार्ड निम्न में से किस उद्देश्य के लिए प्रयोग नहीं किया जा सकता है? [U.P.P.C.S. (Pre) 2007]

Correct Answer: (a) पते का प्रमाण
Solution:PAN कार्ड आयकर विभाग द्वारा जारी किया गया पहचान-पत्र होता है, जिस पर व्यक्ति का नाम, जन्म तिथि एवं पैन नंबर अंकित होता है। इसमें पता (Address) का उल्लेख नहीं होता। अतः यह पते को प्रमाणित नहीं करता है।

63. वर्ष 2001 में प्रधानमंत्री ने पांच वर्ष के उत्पाद शुल्क अवकाश की घोषणा की- [I.A.S. (Pre) 2002*]

Correct Answer: (c) भूकंप से बर्बाद हुए कच्छ जिले के उद्योगों के लिए
Solution:तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भूकंप आपदा से दुष्प्रभावित कच्छ जिले के के उद्योगों के लिए उत्पादन शुल्क में 5 वर्ष के लिए अवकाश की घोषणा की थी।

64. संघीय बजट 2000 ने पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए औद्योगीकरण को बढ़ावा देने हेतु कर अवकाश प्रदान किया- [I.A.S. (Pre) 2001]

Correct Answer: (d) 10 वर्षों के लिए
Solution:तत्कालीन वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने 1999-2000 का बजट प्रस्तुत करते हुए, पूर्वोत्तर क्षेत्र में औद्योगीकरण को प्रोत्साहन प्रदान करने हेतु 10 वर्षों के लिए कर अवकाश की घोषणा थी।

65. पंचायतों के राजस्व के निम्न स्रोतों पर ध्यान दीजिए : [U.P.P.C.S. (Mains) 2007]

1. वित्त आयोग द्वारा स्थानीय निकाय अनुदान

2. केंद्रीय सहकारी बैंकों से सहायता

3. केंद्र द्वारा प्रायोजित योजनाओं हेतु आवंटन

4. नाबार्ड

5. राज्य वित्त आयोग द्वारा आवंटन

उपर्युक्त में से पंचायतों हेतु वित्तीयन के लिए सही विकल्प होगा-

Correct Answer: (a) 1, 2, 3 तथा 5
Solution:पंचायतों के मुख्य पांच आय के स्रोत निम्नलिखित हैं-

1. लोक सहयोग एवं धन सहायता

2. कर, फीस एवं आर्थिक दंड

3. अनुदान                    - राज्य सरकार द्वारा प्रशासन हेतु

- राज्य सरकार की योजनाओं हेतु

- केंद्र सरकार की योजनाओं हेतु

- जिला परिषद/समिति आदि से

- केंद्र सरकार से

- राज्य सरकार से

4. आर्थिक ऋण आदि

5. स्वयं की आय ।

अतः विकल्प (a) अभीष्ट उत्तर है।

66. निम्नलिखित करों में कौन-सा कर ग्राम पंचायतों द्वारा लगाया जाता है? [U.P.P.C.S. (Pre) 2018]

Correct Answer: (c) स्थानीय मेलों पर कर
Solution:स्थानीय मेलों पर कर ग्राम पंचायतों द्वारा लगाया एवं वसूला जाता है, जबकि शेष दोनों (a और b) करों को राज्य सरकार द्वारा वसूला जाता है।

67. सरकार के निम्नलिखित कार्यों पर विचार कीजिए : [I.A.S. (Pre) 2010]

1. कर दरों में कटौती करना

2. सरकारी व्यय को बढ़ाना

3. उपादानों को समाप्त करना

आर्थिक मंदी के संदर्भ में, उपर्युक्त कार्यों में से कौन-सा/से 'राजकोषीय उद्दीपन' पैकेज का भाग माना/ जाने जा सकता/ते है/हैं?

Correct Answer: (a) केवल 1 और 2
Solution:आर्थिक मंदी के संदर्भ में कर दरों में कटौती करना और सरकारी व्यय को बढ़ाना राजकोषीय उद्दीपन पैकेज का भाग माना जा सकता है, जबकि उपादानों को समाप्त करना इसमें शामिल नहीं है।

68. भारतीय राजमार्ग प्राधिकरण के वित्त का प्रमुख स्रोत है- [U.P.P.C.S. (Pre) 2011]

Correct Answer: (a) उपकर
Solution:भारतीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) का गठन संसदीय अधिनियम द्वारा वर्ष 1988 में किया गया था तथा यह फरवरी, 1995 में प्रचालनात्मक हुआ। इसके कार्यान्वयन के वित्तपोषण का प्रमुख स्रोत ईंधन उपकर है।