Correct Answer: (c) 1912 में बिहार के बंगाल प्रेसीडेंसी से अलग होने को याद करने के लिए।
Solution:22 मार्च, 1912 को जारी उद्घोषणा के द्वारा बंगाल प्रेसीडेंसी से बिहार एवं उड़ीसा को अलग करके बिहार नाम से नए राज्य का गठन किया गया, जो 1 अप्रैल, 1912 से प्रभावी हुआ। 1 अप्रैल, 1936 को बिहार एवं उड़ीसा दोनों पृथक राज्य के रूप में अस्तित्व में आए। 22 मार्च को बिहार दिवस मनाया जाता है।