राजनैतिक परिदृश्य (राजस्थान)

Total Questions: 42

11. गुरुमुख निहाल सिंह को राजस्थान का प्रथम राज्यपाल नियुक्त किया गया था- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2021]

Correct Answer: (c) 1 नवंबर, 1956 को
Solution:सरदार गुरुमुख निहाल सिंह को 1 नवंबर, 1956 को राजस्थान का प्रथम राज्यपाल नियुक्त किया गया था। वे 15 अप्रैल, 1962 तक इस पद पर थे।

12. राजस्थान जन आधार प्राधिकरण अध्यादेश लागू हुआ- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2021]

Correct Answer: (b) 18 दिसंबर, 2019 को
Solution:राजस्थान जन आधार प्राधिकरण अध्यादेश 18 दिसंबर, 2019 को लागू हुआ, जबकि राजस्थान जन आधार प्राधिकरण अधिनियम, 2020 28 फरवरी, 2020 को लागू हुआ।

13. निम्न में से किन पदाधिकारी/पदाधिकारियों के खिलाफ शिकायत प्राप्त होने पर लोकायुक्त, राजस्थान द्वारा जांच नहीं की जा सकती है? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2018]

Correct Answer: (c) सरपंच एवं पंच
Solution:लोकायुक्त राजस्थान द्वारा राज्य के मंत्रियों, सचिवों, विभागाध्यक्षों, जिला परिषदों के प्रमुखों एवं उपप्रमुखों, पंचायत समितियों के प्रधानों व उपप्रधानों, जिला परिषदों व पंचायत समितियों की स्थायी समितियों के अध्यक्षों, नगर निगमों के महापौर एवं उपमहापौर, स्थानीय प्राधिकरण, नगर परिषदों, नगरपालिकाओं व नगर विकास न्यासों के अध्यक्षों व उपाध्यक्षों, राजकीय कंपनियों व निगमों अथवा मंडलों के अध्यक्षों, अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध शिकायतों की जांच की जाती है। सरपंचों, पंचों व विधायकों के विरुद्ध भी शिकायतें की जाती हैं, किंतु उनके विरुद्ध संज्ञान नहीं लिया जा सकता है, क्योंकि वे अधिकार क्षेत्र में नहीं हैं।

14. राजस्थान विधानसभा के लिए प्रथम आम चुनावों में कांग्रेस के बाद जिस राजनीतिक दल को द्वितीय सर्वाधिक स्थान प्राप्त हुए, वह था- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2013]

Correct Answer: (c) रामराज्य परिषद
Solution:राजस्थान विधानसभा के लिए 1951 में कराए गए प्रथम आम चुनावों में कांग्रेस के बाद रामराज्य परिषद पार्टी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया था। दल अनुसार परिणाम (शीर्ष तीन दल) इस प्रकार हैं-

कांग्रेस   -                      82

रामराज्य परिषद -         24

भारतीय जनसंघ-          8

15. वर्ष 1952 के परिसीमन आयोग ने राजस्थान विधानसभा की सदस्य संख्या कितनी निर्धारित की थी? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2016]

Correct Answer: (a) 160
Solution:वर्ष 1952 में परिसीमन आयोग ने राजस्थान विधानसभा की सदस्य संख्या 160 निर्धारित की थी। वर्तमान में राजस्थान विधानसभा की सदस्य संख्या 200 निर्धारित है।

16. राजस्थान राज्य में 30 जून, 2016 तक कितनी बार राष्ट्रपति शासन लागू किया गया है? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2016]

Correct Answer: (b) 4 बार
Solution:राजस्थान राज्य में 30 जून, 2016 तक (वर्तमान तक भी) कुल 4 बार  राष्ट्रपति शासन लागू किया गया है, जो इस प्रकार है

पहली बार -13-3-1967 से 26-4-1967 तक

दूसरी बार-30-4-1977 से 21-6-1977 तक

तीसरी बार-17-2-1980 से 5-6-1980 तक

चौथी बार-15-12-1992 से 3-12-1993 तक

17. राजस्थान में राष्ट्रपति शासन कितनी बार लगाया गया? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2013]

Correct Answer: (c) 4
Solution:राजस्थान राज्य में 30 जून, 2016 तक (वर्तमान तक भी) कुल 4 बार  राष्ट्रपति शासन लागू किया गया है, जो इस प्रकार है

पहली बार -13-3-1967 से 26-4-1967 तक

दूसरी बार-30-4-1977 से 21-6-1977 तक

तीसरी बार-17-2-1980 से 5-6-1980 तक

चौथी बार-15-12-1992 से 3-12-1993 तक

18. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 के प्रावधानों के अनुसार, राज्य सरकार द्वारा नगर परिषद में अधिकतम कितने व्यक्ति नाम निर्दिष्ट किए जा सकते हैं? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2021]

Correct Answer: (c) 8
Solution:राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 के प्रावधानों के अनुसार, राज्य सरकार द्वारा नगर परिषद में अधिकतम 8 व्यक्ति नाम निर्दिष्ट किए जा सकते हैं। राजस्थान नगरपालिका संशोधन विधेयक, 2021 को राजस्थान विधानसभा द्वारा पारित कर नगर निगमों में 6 के स्थान पर 12, नगर परिषद में 5 की जगह 8 और नगरपालिका में 4 की जगह 6 पार्षदों को मनोनीत करने की व्यवस्था की गई।

19. राज्य निर्वाचन आयोग, राजस्थान से संबंधित निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2021]

(i) राज्य निर्वाचन आयोग, राजस्थान का गठन दिसंबर, 1994 में हुआ।

(ii) इसका एक सचिव होता है जो राज्य का मुख्य निर्वाचन अधिकारी भी होता है।

कूट :

Correct Answer: (b) केवल (ii) सही है
Solution:भारतीय संविधान के अनुच्छेद 243K के तहत जून, 1994 में राज्य निर्वाचन आयोग, राजस्थान का गठन किया गया। यह राज्य निर्वाचन आयुक्त की अध्यक्षता वाली एक सदस्यीय आयोग है। उसका एक सचिव होता है, जो राज्य का मुख्य निर्वाचन अधिकारी भी होता है। अतः केवल कथन (ii) सही है।

20. राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, स्थानीय नगर निकाय, 2015 के सामान्य चुनाव में राज्य में मतदान दर थी- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2013]

Correct Answer: (c) 76.19 प्रतिशत
Solution:राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, वर्ष 2015 में 129 निकाय पर हुए सामान्य चुनाव में राज्य में मतदान दर 76.19 प्रतिशत थी।