राजनैतिक परिदृश्य (राजस्थान)

Total Questions: 42

41. राजपूताना के भौगोलिक क्षेत्र को राजस्थान नाम दिया गया- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2003]

Correct Answer: (d) 1 नवंबर, 1956 को
Solution:राजस्थान राज्य के वर्तमान स्वरूप की प्रक्रिया के प्रथम चरण में मार्च, 1948 में 'मत्स्य संघ' (भरतपुर, धौलपुर, अलवर एवं करौली) तथा 'पूर्वी राजस्थान' (9 रियासतों को मिलाकर) का गठन 25 मार्च, 1948 को हुआ। 18 अप्रैल, 1948 को उदयपुर के पूर्वी राजस्थान में विलय के साथ 'संयुक्त राजस्थान' बना, जिसमें 30 मार्च, 1949 को बीकानेर, जयपुर, जोधपुर और जैसलमेर के विलय से 'वृहत राजस्थान' का गठन हुआ। 15 मई, 1949 को वृहत राजस्थान में मत्स्य संघ के विलय से 'संयुक्त वृहत राजस्थान' बना, जिसमें 26 जनवरी, 1950 को अंतिम रियासत के रूप में 'सिरोही' शामिल हुआ और इसका नाम 'राजस्थान संघ' कर दिया गया। 1 नवंबर, 1956 को देश में भाषायी आधार पर हुए राज्यों के पुनर्गठन में अजमेर-मेरवाड़ा केंद्रशासित प्रदेश, गुजरात का आबू तथा मध्य प्रदेश का सुनेलटप्पा क्षेत्र राजस्थान को मिल गया तथा कोटा का सिरोज क्षेत्र मध्य प्रदेश को प्राप्त हुआ। इस प्रकार राजस्थान राज्य का वर्तमान स्वरूप अस्तित्व में आया। राजस्थान राज्य 19 रजवाड़ों के एकीकरण से बना था।

42. राजस्थान के एकीकरण के सप्तम चरण (1 नवंबर, 1956) में किन क्षेत्रों को सम्मिलित किया गया? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2012]

Correct Answer: (d) अजमेर तथा आबू
Solution:राजस्थान राज्य के वर्तमान स्वरूप की प्रक्रिया के प्रथम चरण में मार्च, 1948 में 'मत्स्य संघ' (भरतपुर, धौलपुर, अलवर एवं करौली) तथा 'पूर्वी राजस्थान' (9 रियासतों को मिलाकर) का गठन 25 मार्च, 1948 को हुआ। 18 अप्रैल, 1948 को उदयपुर के पूर्वी राजस्थान में विलय के साथ 'संयुक्त राजस्थान' बना, जिसमें 30 मार्च, 1949 को बीकानेर, जयपुर, जोधपुर और जैसलमेर के विलय से 'वृहत राजस्थान' का गठन हुआ। 15 मई, 1949 को वृहत राजस्थान में मत्स्य संघ के विलय से 'संयुक्त वृहत राजस्थान' बना, जिसमें 26 जनवरी, 1950 को अंतिम रियासत के रूप में 'सिरोही' शामिल हुआ और इसका नाम 'राजस्थान संघ' कर दिया गया। 1 नवंबर, 1956 को देश में भाषायी आधार पर हुए राज्यों के पुनर्गठन में अजमेर-मेरवाड़ा केंद्रशासित प्रदेश, गुजरात का आबू तथा मध्य प्रदेश का सुनेलटप्पा क्षेत्र राजस्थान को मिल गया तथा कोटा का सिरोज क्षेत्र मध्य प्रदेश को प्राप्त हुआ। इस प्रकार राजस्थान राज्य का वर्तमान स्वरूप अस्तित्व में आया। राजस्थान राज्य 19 रजवाड़ों के एकीकरण से बना था।