Correct Answer: (b) 1,2 एवं 3
Solution:नगर का प्रथम नागरिक मेयर, राज्य का प्रथम नागरिक राज्यपाल तथा देश का प्रथम नागरिक राष्ट्रपति होता है। उ.प्र. नगर निगम अधिनियम, 1959 की धारा 17(1) के अनुसार, महापौर निगम का पदेन सदस्य होगा। अधिनियम की धारा 51(1) के अनुसार, कार्यकारिणी समिति (क) महापौर जो पदेन कार्यकारिणी समिति का सभापति होगा तथा (ख) ऐसे 12 व्यक्तियों को जो (निगम) द्वारा पार्षदों में से चुने जाएंगे. से मिलकर बनेगी। अधिनियम की धारा 117(5) के अनुसार, महापौर के सामान्य नियंत्रण और निदेश के तथा जहां कहीं भी इसमें आगे स्पष्टतः ऐसा निदेश किया गया हो, यथास्थिति निगम या कार्यकारिणी समिति की स्वीकृति के अधीन रहते हुए तथा इस अधिनियम द्वारा या इसके अधीन आरोपित अन्य समस्त प्रतिबंधों, परिसीमाओं तथा शर्तों के अधीन रहते हुए इस अधिनियम को कार्यान्वित करने के प्रयोजनार्थ कार्यपालिका के अधिकार नगर आयुक्त में निहित होंगे, जो उन समस्त कर्तव्यों का पालन तथा उन समस्त अधिकारों का प्रयोग भी करेगा, जो विशिष्ट रूप से उस पर आरोपित किए गए हों या उसे दिए गए हों।