राज्यपाल (भारतीय राजव्यवस्था एवं शासन)

Total Questions: 49

11. किसी भारतीय राज्य के राज्यपाल से संबंधित निम्नलिखित कथनों में कौन-सा कथन सत्य नहीं है? [U.P.P.C.S. (Pre) 1997 U.P. Lower Sub. (Pre) 2004]

Correct Answer: (d) यदि संबंधित राज्य की व्यवस्थापिका उसे पद से हटाये जाने का प्रस्ताव स्वीकार करती है तो वह पदावधि के पूर्व भी पदमुक्त किया जा सकता है
Solution:अनुच्छेद 156(1) के अनुसार राज्यपाल, राष्ट्रपति के प्रसादपर्यंत अपना पद धारण करता है, अतः पदावधि से पूर्व भी राष्ट्रपति ही (केंद्रीय मंत्रिपरिषद की सलाह पर) उसे पदच्युत कर सकता है। राज्य व्यवस्थापिका द्वारा राज्यपाल को हटाए जाने का कोई प्रावधान नहीं है। अनु. 156(3) के अनुसार, इस अनुच्छेद के पूर्वगामी उपबंधों के अधीन रहते हुए, राज्यपाल अपने पद ग्रहण की तारीख से पांच वर्ष की अवधि तक पद धारण करेगा। अन्य प्रश्नगत कथन सत्य हैं।

12. संविधान के अनुच्छेद 156 में उपबंध है कि राज्यपाल अपने पदग्रहण की तारीख से पांच वर्ष की अवधि तक पद धारण करेगा। इससे निम्नलिखित में से कौन-सा निष्कर्ष निकाला जा सकता है? [I.A.S. (Pre) 1995]

1. किसी राज्यपाल को उसकी पदावधि पूरी होने से पूर्व पद से नहीं हटाया जा सकता।

2. कोई राज्यपाल पांच वर्ष की अवधि के बाद अपने पद पर बना नहीं रह सकता।

नीचे दिए हुए कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए-

Correct Answer: (d) दोनों ही नहीं
Solution:संविधान के अनु. 156 (1) के अनुसार, राज्यपाल राष्ट्रपति के प्रसाद- पर्यंत पद धारण करता है, अतः राष्ट्रपति उसे अवधि पूर्ण करने से पूर्व हटा सकता है। अनु. 156 (3) के परंतुक के अनुसार, राज्यपाल अपने पद की अवधि समाप्त हो जाने पर भी तब तक अपने पद पर बना रहेगा, जब तक उसका उत्तराधिकारी पद ग्रहण नहीं कर लेता है। इस प्रकार दोनों ही कथन सही नहीं हैं।

13. राज्यपाल किसके प्रति उत्तरदायी होता है? [U.P.P.C.S. (Pre) 1992]

Correct Answer: (b) राष्ट्रपति
Solution:अनुच्छेद 155 के अनुसार, राज्यपाल की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाती है और अनुच्छेद 156 (1) के तहत वह राष्ट्रपति के प्रसादपर्यंत अपना पद धारण करता है। इस प्रकार एक ओर तो वह राज्य शासन का मुखिया होता है, तो दूसरी ओर केंद्र सरकार (राष्ट्रपति) के प्रतिनिधि के रूप में कार्य करता है तथा राष्ट्रपति के प्रति उत्तरदायी होता है।

14. निम्नलिखित में से कौन भारत के राष्ट्रपति की इच्छा तक ही पद पर बने रह सकते हैं? [M.P. P.C.S. (Pre) 2006 U.P.P.C.S. (Mains) 2004]

Correct Answer: (a) राज्यपाल
Solution:अनुच्छेद 155 के अनुसार, राज्यपाल की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाती है और अनुच्छेद 156 (1) के तहत वह राष्ट्रपति के प्रसादपर्यंत अपना पद धारण करता है। इस प्रकार एक ओर तो वह राज्य शासन का मुखिया होता है, तो दूसरी ओर केंद्र सरकार (राष्ट्रपति) के प्रतिनिधि के रूप में कार्य करता है तथा राष्ट्रपति के प्रति उत्तरदायी होता है।

15. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही है? [L.A.S. (Pre) 2013]

Correct Answer: (c) भारत के संविधान में राज्यपाल को उसके पद से हटाने हेतु कोई भी प्रक्रिया अधिकथित नहीं है
Solution:संविधान में राज्यपाल को हटाने की प्रक्रिया का वर्णन नहीं है। अनुच्छेद 156(1) में प्रावधान है कि राज्यपाल, राष्ट्रपति के प्रसादपर्यंत पद धारण करेगा।

अनुच्छेद 153 के परंतुक के तहत एक ही व्यक्ति दो या अधिक राज्यों का राज्यपाल हो सकता है।

अनुच्छेद 217 (1) के अनुसार, राष्ट्रपति द्वारा उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों की नियुक्ति की जाती है।

अनुच्छेद 239 कक (5) के तहत संघ राज्यक्षेत्र दिल्ली के मुख्यमंत्री तथा संघ राज्यक्षेत्र सरकार अधिनियम, 1963 के तहत पुडुचेरी संघ राज्यक्षेत्र के मुख्यमंत्री की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाती है।

16. जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल की नियुक्ति कौन करता है? [47th B.P.S.C. (Pre) 2002]

Correct Answer: (d) भारत का राष्ट्रपति
Solution:जम्मू एवं कश्मीर राज्य को संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत भारत के अन्य राज्यों से अलग विशेष राज्य का दर्जा प्रदान किया गया था। इसी परिप्रेक्ष्य में पहले वहां की कार्यपालिका के प्रधान का चुनाव भारत के राष्ट्रपति द्वारा न होकर, जम्मू एवं कश्मीर की विधानसभा द्वारा किया जाता था किंतु इस विषमता को 1965 में समाप्त कर दिया गया, फलस्वरूप जम्मू एवं कश्मीर के कार्यपालिका प्रमुख को सदर-ए-रियासत के स्थान पर राज्यपाल नाम से जाना जाने लगा तथा उसकी नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा की जाने लगी। जम्मू एवं कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम, 2019 के तहत 31 अक्टूबर, 2019 से जम्मू और कश्मीर राज्य को दो संघ राज्यक्षेत्रो-जम्मू एवं कश्मीर तथा लद्दाख के रूप में पुनर्गठित कर वहां उप-राज्यपालों का प्रावधान किया गया है, जिनकी नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाती है।

17. जम्मू और कश्मीर राज्य के कार्यकारी अध्यक्ष का पद नाम सन 1965 में 'सदर-ए-रियासत' से 'राज्यपाल' में बदल दिया गया- [U.P.P.C.S. (Mains) 2007]

Correct Answer: (c) जम्मू और कश्मीर राज्य के संविधान में छठें संशोधन द्वारा
Solution:जम्मू और कश्मीर राज्य के संविधान में छठें संवैधानिक संशोधन द्वारा 1965 में वहां राज्य के कार्यकारी अध्यक्ष का पद नाम 'सदर- ए-रियासत' से 'राज्यपाल' में बदल दिया गया तथा 'प्रधानमंत्री', 'मुख्यमंत्री' के रूप में पुनःस्थापित हुआ। जम्मू एवं कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम, 2019 के तहत जम्मू एवं कश्मीर तथा लद्दाख संघ राज्यक्षेत्रों का प्रशासन राष्ट्रपति द्वारा (उसके द्वारा नियुक्त उप-राज्यपालों के माध्यम से) किए जाने का प्रावधान किया गया है।

18. निम्न में से किसकी सिफारिश पर राजस्थान में राजप्रमुख के पद को समाप्त कर राज्यपाल की व्यवस्था की गई? [Raj.P.C.S. (Pre) 2023]

Correct Answer: (c) राज्य पुनर्गठन आयोग
Solution:राज्य पुनर्गठन आयोग की सिफारिश पर 7वें संविधान संशोधन द्वारा 1 नवंबर, 1956 से राजस्थान में राजप्रमुख के पद को समाप्त कर राज्यपाल की व्यवस्था की गई।

19. भारत में संघ राज्यों का प्रशासन होता है- [U.P.P.C.S. (Pre) 1995]

Correct Answer: (a) राष्ट्रपति द्वारा
Solution:संविधान के अनुच्छेद 239 (1) के अनुसार, संसद द्वारा बनाई गई विधि द्वारा यथा अन्यथा उपबंधित के सिवाय, प्रत्येक संघ राज्यक्षेत्र का प्रशासन राष्ट्रपति द्वारा किया जाएगा, और वह अपने द्वारा ऐसे पदाभिधान सहित, जो वह विनिर्दिष्ट करे, नियुक्त किए गए प्रशासक के माध्यम से कार्य करेगा।

20. नवसृजित केंद्रशासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर का प्रथम उपराज्यपाल निम्न में से कौन था? [Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2021]

Correct Answer: (b) गिरीश चंद्र मु
Solution:नवसृजित केंद्रशासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर का प्रथम उपराज्यपाल 31 अक्टूबर, 2019 को गिरीश चंद्र मुर्मू को नियुक्त किया गया था।। 7 अगस्त, 2020 को मनोज सिन्हा ने जम्मू और कश्मीर के दूसरे उपराज्यपाल के रूप में शपथ ग्रहण की।