कथन- I : जस्टिस फजल अली, के. एम. पणिक्कर और हृदयनाथ कुंजरू इसके सदस्य थे।
कथन- II: आयोग ने बंबई और पंजाब के विभाजन का समर्थन किया।
कथन III: संसद में पास राज्य पुनर्गठन कानून, 1956 के तहत 14 राज्य तथा 6 केंद्रशासित क्षेत्र बनाए गए।
उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं?
Correct Answer: (d) I और III
Note: 29 दिसंबर, 1953 को भारत सरकार ने राज्यों की सीमाओं के पुनर्गठन की सिफारिश करने के लिए राज्य पुनर्गठन आयोग का गठन किया। इस आयोग की सिफारिशों के आधार पर संसद द्वारा अधिनियमित राज्य पुनर्गठन अधिनियम, 1956 के तहत 1956 में 14 राज्य तथा 6 केंद्रशासित प्रदेश बनाए गए। जस्टिस फजल अली (आयोग के अध्यक्ष), के. एम. पणिक्कर और एच.एन. कुंजरू राज्य पुनर्गठन आयोग के सदस्य थे। आयोग ने बंबई और पंजाब के विभाजन का समर्थन नहीं किया था।