राज्य एवं संघ राज्यक्षेत्र

Total Questions: 61

61. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा कौन-से सत्य है / हैं? [R.A.S./R.T.S. (Pre) 2018]

(A) कांग्रेस के नागपुर सत्र (1920) के पश्चात प्रांतीय कांग्रेस समितियों का गठन भाषायी आधार पर किया गया था। (B) 1948 में कांग्रेस ने भाषायी आधार पर प्रांतों के गठन की मांग को अस्वीकार कर दिया।

निम्नलिखित कूट में से सही उत्तर चुनिए :

 

Correct Answer: (d) (A) और (B) दोनों
Note:

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का पैंतीसवां अधिवेशन वर्ष 1920 में नागपुर में सी. विजयराघवाचारियर की अध्यक्षता में हुआ था। इसी अधिवेशन के पश्चात प्रांतीय कांग्रेस समितियों का गठन भाषायी आधार पर किया गया था।

 

भारत की आजादी के बाद वर्ष 1948 में संविधान सभा ने एस.के. धर के नेतृत्व में आयोग की नियुक्ति की। इस आयोग ने भाषा के आधार पर प्रांतों के गठन को नकार दिया था। दिसंबर, 1948 में कांग्रेस द्वारा इस आयोग की संस्तुतियों पर विचार हेतु जवाहरलाल नेहरू, वल्लभभाई पटेल और पट्टाभि सीतारमैया की 3-सदस्यीय जेवीपी समिति का गठन किया गया था, जिसने अप्रैल, 1949 में प्रस्तुत अपनी रिपोर्ट में भाषायी आधार पर प्रांतों के गठन की मांग को अस्वीकार कर दिया था। अतः विकल्प (d) सही उत्तर है।