राज्य की नीति के निदेशक तत्व (भाग – 2) (भारतीय राजव्यवस्था एवं शासन)

Total Questions: 33

11. भारतीय संविधान का कौन-सा भाग अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के प्रति राज्य के उत्तरदायित्व का उल्लेख करता है? [U.P.P.C.S. (Mains) 2017]

Correct Answer: (c) राज्य की नीति के निदेशक सिद्धांत
Solution:भारतीय संविधान के अनुच्छेद 51 के अंतर्गत राज्य के नीति निदेशक तत्वों में अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा की अभिवृद्धि का उल्लेख है।

इसके अनुसार राज्य-

(a) अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा की अभिवृद्धि का,

(b) राष्ट्रों के बीच न्यायसंगत और सम्मानपूर्ण संबंधों को बनाए रखने का,

(c) संगठित लोगों के एक-दूसरे से व्यवहारों में अंतरराष्ट्रीय विधि और संधि बाध्यताओं के प्रति आदर बढ़ाने का, और

(d) अंतरराष्ट्रीय विवादों के मध्यस्थता (Arbitration) द्वारा निपटारे के लिए प्रोत्साहन देने का प्रयास करेगा।

12. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद भारत की विदेश नीति से संबंधित है? [U.P.P.C.S. (Pre) 2016]

Correct Answer: (d) अनुच्छेद 51
Solution:भारतीय संविधान के अनुच्छेद 51 के अंतर्गत राज्य के नीति निदेशक तत्वों में अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा की अभिवृद्धि का उल्लेख है।

इसके अनुसार राज्य-

(a) अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा की अभिवृद्धि का,

(b) राष्ट्रों के बीच न्यायसंगत और सम्मानपूर्ण संबंधों को बनाए रखने का,

(c) संगठित लोगों के एक-दूसरे से व्यवहारों में अंतरराष्ट्रीय विधि और संधि बाध्यताओं के प्रति आदर बढ़ाने का, और

(d) अंतरराष्ट्रीय विवादों के मध्यस्थता (Arbitration) द्वारा निपटारे के लिए प्रोत्साहन देने का प्रयास करेगा।

13. निम्नलिखित में से कौन संविधान के 42 वें संशोधन द्वारा नीति निदेशक तत्वों में नहीं जोड़ा गया ? [U.P.P.C.S. (Pre) 1998]

Correct Answer: (c) समान आचार संहिता
Solution:समान आचार संहिता को 42वें संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा शामिल नहीं किया गया है। यह मूल संविधान के तहत ही अनुच्छेद 44 में वर्णित है। निम्नलिखित प्रावधान 42वें संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा नीति निदेशक तत्वों में जोड़े गए हैं- बच्चों को स्वस्थ विकास के अवसर और सुविधाएं तथा शोषण से बच्चों एवं अल्पवय व्यक्तियों की सुरक्षा - अनुच्छेद 39 (च); समान न्याय तथा निःशुल्क कानूनी सहायता - अनुच्छेद 39क; उद्योगों के प्रबंधन में श्रमिकों की भागीदारी अनुच्छेद 43 क; और पर्यावरण का संरक्षण तथा संवर्धन एवं वन तथा वन्य जीवों की रक्षा : अनुच्छेद 48क।

14. संविधान के 42वें संशोधन द्वारा निम्नलिखित में से कौन-सा सिद्धांत राज्य की नीति के निदेशक तत्वों में जोड़ा गया था? [I.A.S. (Pre) 2017]

Correct Answer: (b) उद्योगों के प्रबंधन में कामगारों की सहभागिता
Solution:समान आचार संहिता को 42वें संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा शामिल नहीं किया गया है। यह मूल संविधान के तहत ही अनुच्छेद 44 में वर्णित है। निम्नलिखित प्रावधान 42वें संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा नीति निदेशक तत्वों में जोड़े गए हैं- बच्चों को स्वस्थ विकास के अवसर और सुविधाएं तथा शोषण से बच्चों एवं अल्पवय व्यक्तियों की सुरक्षा - अनुच्छेद 39 (च); समान न्याय तथा निःशुल्क कानूनी सहायता - अनुच्छेद 39क; उद्योगों के प्रबंधन में श्रमिकों की भागीदारी अनुच्छेद 43 क; और पर्यावरण का संरक्षण तथा संवर्धन एवं वन तथा वन्य जीवों की रक्षा : अनुच्छेद 48क।

15. संविधान निम्न में से किसके शोषण के विरुद्ध अधिकार स्वीकृत करता है? [U.P. P.C.S. (Mains) 2009]

1. बच्चों के

2. स्त्रियों के

3. जनजातियों के

4. दलितों के

अपना सही उत्तर दिए गए कूट की सहायता से चुनिए -

Correct Answer: (c) केवल 1,
Solution:संविधान में बच्चों, स्त्रियों एवं जनजातियों के शोषण के विरुद्ध अधिकार को स्वीकृति प्रदान की गई है, जबकि दलित शब्द का संविधान में उल्लेख नहीं है।

16. निम्नलिखित में से कौन एक राज्य का नीति निदेशक तत्व नहीं है? [U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2010]

Correct Answer: (d) चौदह (14) वर्ष की आयु तक के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा
Solution:संविधान में मद्यनिषेध अनु. 47 के तहत, गौ-संरक्षण अनु. 48 के तहत तथा पर्यावरण संरक्षण अनु. 48क के तहत राज्य के नीति निदेशक तत्व हैं। 14 वर्ष तक की आयु के बच्चों के लिए निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का उपबंध पहले अनु. 45 के तहत नीति निदेशक तत्व था, परंतु 86वें संविधान संशोधन (2002) के बाद अनु. 21क के तहत अब यह मूल अधिकार बन गया है। अब अनु. 45 के तहत 'शैशव पूर्व देखभाल तथा 6 वर्ष से नीचे की आयु के बालकों के लिए शिक्षा की व्यवस्था' को शामिल किया गया है।

17. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य का नीति निदेशक तत्व नहीं है? [U.P. Lower Sub. (Pre) 2013]

Correct Answer: (d) 16 वर्ष की आयु तक के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा।
Solution:संविधान में मद्यनिषेध अनु. 47 के तहत, गौ-संरक्षण अनु. 48 के तहत तथा पर्यावरण संरक्षण अनु. 48क के तहत राज्य के नीति निदेशक तत्व हैं। 14 वर्ष तक की आयु के बच्चों के लिए निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का उपबंध पहले अनु. 45 के तहत नीति निदेशक तत्व था, परंतु 86वें संविधान संशोधन (2002) के बाद अनु. 21क के तहत अब यह मूल अधिकार बन गया है। अब अनु. 45 के तहत 'शैशव पूर्व देखभाल तथा 6 वर्ष से नीचे की आयु के बालकों के लिए शिक्षा की व्यवस्था' को शामिल किया गया है।

18. निम्नलिखित में से कौन-सा/से राज्य के नीति के निदेशक तत्वों में शामिल है/हैं? [I.A.S. (Pre) 2008]

1. मानव के दुर्व्यापार और बलात्श्रम का प्रतिषेध

2. मादक पेयों और स्वास्थ्य के लिए हानिकर ओषधियों के, औषधीय प्रयोजनों से भिन्न, उपभोग का प्रतिषेध

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

Correct Answer: (b) केवल 2
Solution:नीति निदेशक तत्वों के अंतर्गत अनुच्छेद 47 के तहत मादक पेयों और स्वास्थ्य के लिए हानिकर ओषधियों के, औषधीय प्रयोजनों से भिन्न उपभोग का प्रतिषेध किया गया है। मानव के दुर्व्यापार और बलात्श्रम का प्रतिषेध मूलाधिकारों के अंतर्गत अनुच्छेद 23(1) के तहत किया गया है। अतः स्पष्ट है कि केवल कथन 2 सही है।

19. भारतीय संविधान में प्रतिष्ठापित राज्य की नीति के निदेशक तत्वों के अंतर्गत निम्नलिखित प्रावधानों पर विचार कीजिए - [I.A.S. (Pre) 2012]

1. भारतीय नागरिकों के लिए समान नागरिक (सिविल) संहिता सुरक्षित करना

2. ग्राम पंचायतों को संघटित करना

3. ग्रामीण क्षेत्रों में कुटीर उद्योगों को प्रोत्साहित करना

4. सभी कर्मकारों के लिए यथोचित अवकाश तथा सांस्कृतिक अवसर सुरक्षित करना

उपर्युक्त में से कौन-से गांधीवादी सिद्धांत हैं, जो राज्य की नीति के निदेशक तत्वों में प्रतिबिंबित होते हैं?

Correct Answer: (b) केवल 2 और 3
Solution:गांधीवादी सिद्धांतों पर आधारित कई प्रावधानों को राज्य की नीति के निदेशक सिद्धांतों के तहत कई अनुच्छेदों में सम्मिलित किया गया है, जो इस प्रकार हैं- ग्राम पंचायतों का संगठन (अनुच्छेद 40), ग्रामीण क्षेत्रों में कुटीर उद्योगों को व्यक्तिगत या सहकारी आधार पर बढ़ाने का प्रयास (अनुच्छेद 43), अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य दुर्बल वर्गों के शिक्षा और अर्थ संबंधी हितों की अभिवृद्धि (अनुच्छेद 46), मादक पेयों और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक ओषधियों के, औषधीय प्रयोजनों से भिन्न, उपभोग का प्रतिषेध (अनुच्छेद 47), गायों और बछड़ों तथा अन्य दुधारू पशुओं के वध पर रोक और उनकी नस्लों में सुधार का प्रयास (अनुच्छेद 48)। उपर्युक्त तथ्यों के आधार पर विकल्प (b) सही उत्तर है।

20. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रावधान नीति निदेशक तत्वों तथा मौलिक कर्तव्यों दोनों का एक भाग है? [U.P.P.C.S. (Pre) 2023]

Correct Answer: (b) पर्यावरण का संरक्षण
Solution:प्रश्नगत विकल्पों में से विकल्प (b) का प्रावधान 'पर्यावरण का संरक्षण' नीति निदेशक तत्वों के तहत अनुच्छेद 48-क तथा मौलिक कर्तव्यों के तहत अनुच्छेद 51-क (छ) में शामिल है। अन्य विकल्पों में उद्योगों के प्रबंधन में कर्मकारों का भाग लेना तथा समान नागरिक संहिता केवल नीति निदेशक तत्वों के तहत क्रमशः अनुच्छेद 43-क एवं 44 में शामिल हैं, जबकि अभिभावक बच्चों को शिक्षा के अवसर दिलवाएं केवल मौलिक कर्तव्यों के तहत अनुच्छेद 51-क (ट) में शामिल है।