राज्य की नीति के निदेशक तत्व (भाग – 2) (भारतीय राजव्यवस्था एवं शासन)

Total Questions: 33

31. राज्य के नीति निदेशक सिद्धांत एक ऐसा चेक है, जो बैंक की सुविधानुसार अदा किया जाता है।' किसने कहा था? [U.P. P.C.S. (Mains) 2007]

Correct Answer: (d) के.टी. शाह ने
Solution:के.टी. शाह ने कहा था कि "राज्य के नीति निदेशक सिद्धांत एक ऐसा चेक है, जो बैंक की सुविधानुसार अदा किया जाता है।"

32. भारत के संविधान के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- [I.A.S. (Pre) 2010]

1. मूल अधिकार

2. मूल कर्तव्य

3. राज्य की नीति के निदेशक तत्व

भारत सरकार द्वारा आरंभ किए गए राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम में भारत के संविधान के उपर्युक्त उपबंधों में से कौन-सा / से पूरे होते है/हैं?

Correct Answer: (b) केवल 3
Solution:15 अगस्त, 1995 से प्रारंभ राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम संविधान में प्रदत्त राज्य के नीति निदेशक तत्वों अर्थात राज्य के संवैधानिक लक्ष्यों (विशेषकर अनुच्छेद 41 के तहत बेरोजगारी, वृद्धावस्था आदि की स्थिति में लोक सहायता संबंधी निदेश) की प्राप्ति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

33. भारतीय संविधान के भाग IV में दिए गए निर्देशित सिद्धांतों में निम्न में से कौन-सा/से सूचीबद्ध है/हैं? [60-62nd B.P.S.C. (Pre) 2016]

I. समान कार्य के लिए समान वेतन

II. समान नागरिक संहिता

III. छोटे परिवार का मानदंड

IV. प्राथमिक स्तर पर मातृभाषा में शिक्षा

Correct Answer: (b) I और II
Solution:भारतीय संविधान के भाग IV में दिए गए निर्देशित सिद्धांतों में अनुच्छेद 39 (घ) में समान कार्य के लिए समान वेतन और अनुच्छेद 44 में नागरिकों के लिए समान नागरिक संहिता सूचीबद्ध है। जबकि अनुच्छेद 350-क प्राथमिक स्तर पर मातृभाषा में शिक्षा देने का विशेष निर्देश देता है, हालांकि यह भाग IV में उल्लिखित नहीं है