राज्य विधानमंडल एवं मंत्रिपरिषद (भारतीय राजव्यवस्था एवं शासन)

Total Questions: 50

21. निम्न में से किस राज्य में विधान परिषद नहीं है? [U.P. Lower Sub. (Mains) 2013]

Correct Answer: (c) राजस्थान में
Solution:संविधान के अनुच्छेद 168(1) (क) के तहत वर्तमान में देश के छः राज्यों- आंध्र प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना और उ.प्र. में द्विसदनात्मक विधायिका (विधानसभा और विधान परिषद) अस्तित्व में हैं। उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु विधान परिषद अधिनियम, 2010 के तहत संसद द्वारा तमिलनाडु में भी विधान परिषद की व्यवस्था की गई। है, परंतु इसके प्रभावी होने की तिथि को अधिसूचित नहीं किया गया है।

22. निम्नलिखित में से किस राज्य में द्विसदनात्मक विधायिका नहीं है? [U.P.P.C.S. (Mains) 2006 U.P.Lower Sub. (Pre) 2008 U.P.P.C.S. (Pre) 2008]

Correct Answer: (b) एम.पी.
Solution:संविधान के अनुच्छेद 168(1) (क) के तहत वर्तमान में देश के छः राज्यों- आंध्र प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना और उ.प्र. में द्विसदनात्मक विधायिका (विधानसभा और विधान परिषद) अस्तित्व में हैं। उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु विधान परिषद अधिनियम, 2010 के तहत संसद द्वारा तमिलनाडु में भी विधान परिषद की व्यवस्था की गई। है, परंतु इसके प्रभावी होने की तिथि को अधिसूचित नहीं किया गया है।

23. निम्नलिखित राज्यों में कहां विधान परिषद है/हैं? [40th B.P.S.C. (Pre) 1995]

1. केरल,

2. हिमाचल प्रदेश,

3. दिल्ली,

4. बिहार

निम्नलिखित कूटों से अपना उत्तर चुनें-

Correct Answer: (d) केवल 4
Solution:संविधान के अनुच्छेद 168(1) (क) के तहत वर्तमान में देश के छः राज्यों- आंध्र प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना और उ.प्र. में द्विसदनात्मक विधायिका (विधानसभा और विधान परिषद) अस्तित्व में हैं। उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु विधान परिषद अधिनियम, 2010 के तहत संसद द्वारा तमिलनाडु में भी विधान परिषद की व्यवस्था की गई। है, परंतु इसके प्रभावी होने की तिथि को अधिसूचित नहीं किया गया है।

24. वर्ष 1956 में कितने पुनर्गठित राज्यों में द्विसदनीय विधायिकाएं थीं? [U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2004]

Correct Answer: (e) इनमे से कोई भी नहीं
Solution:वर्ष 1956 में पुनर्गठन के बाद बने कुल 14 राज्यों में से 7 में द्विसदनीय विधायिकाएं थीं- 1. उत्तर प्रदेश, 2. बिहार, 3. बॉम्बे (महाराष्ट्र), 4. मद्रास (तमिलनाडु), 5. मैसूर (कर्नाटक), 6. पंजाब और 7. पश्चिम बंगाल। इनमें से पश्चिम बंगाल में 1969 में, पंजाब में 1970 में तथा तमिलनाडु में 1986 में विधान परिषद का उत्सादन (Abolition) कर दिया गया था।

जम्मू और कश्मीर में विधान परिषद की स्थापना जम्मू और कश्मीर के 1957 में अपनाए गए संविधान के तहत की गई थी।

आंध्र प्रदेश में पहली बार विधान परिषद 1958 में स्थापित हुई थी, जिसे 1985 में उत्सादित किए जाने के बाद यहां 2007 में पुनः विधान परिषद का गठन किया गया।

राज्य पुनर्गठन अधिनियम, 1956 तथा संविधान (7वां संशोधन) अधिनियम, 1956 के तहत मध्य प्रदेश में भी विधान परिषद की स्थापना का प्रावधान किया गया था, परंतु इस हेतु तारीख नियत न की जाने के कारण यहां विधान परिषद की स्थापना नहीं की जा सकी है।

वर्तमान में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सहित कुल छः राज्यों में द्विसदनीय विधायिकाएं हैं। ध्यातव्य है कि जम्मू एवं कश्मीर राज्य के दो संघ राज्यक्षेत्रों में विभाजन के साथ यहां विधान परिषद समाप्त कर दी गई है।

25. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 170 के अनुसार, किसी राज्य की विधानसभा के सदस्यों की न्यूनतम तथा अधिकतम संख्या क्रमशः हो सकती है- [U.P. R.O./A.R.O. (Pre) 2017]

Correct Answer: (d) 60 तथा 500
Solution:संविधान के अनुच्छेद 170 के अनुसार, प्रत्येक राज्य की विधानसभा उस राज्य में प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों से प्रत्यक्ष निर्वाचन द्वारा चुने हुए 500 से अनधिक और 60 से अन्यून सदस्यों से मिलकर बनेगी। अपवादस्वरूप (संसदीय विधियों के तहत) वर्तमान में सिक्किम विधान सभा में 32, गोवा विधानसभा में 40, मिजोरम विधानसभा में 40 तथा पुडुचेरी संघ राज्यक्षेत्र की विधान सभा में कुल 33 (30 निर्वाचित + 3 केंद्र सरकार द्वारा नामित) सदस्य ही हैं।

26. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य अनुच्छेद 170 के उस प्रावधान का अपवाद है, जिसमें कहा गया है कि एक राज्य के विधानसभा के गठन में साठ से कम सदस्य नहीं होंगे? [U.P.P.C.S. (Mains) 2015]

Correct Answer: (a) सिक्किम
Solution:संविधान के अनुच्छेद 170 के अनुसार, प्रत्येक राज्य की विधानसभा उस राज्य में प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों से प्रत्यक्ष निर्वाचन द्वारा चुने हुए 500 से अनधिक और 60 से अन्यून सदस्यों से मिलकर बनेगी। अपवादस्वरूप (संसदीय विधियों के तहत) वर्तमान में सिक्किम विधान सभा में 32, गोवा विधानसभा में 40, मिजोरम विधानसभा में 40 तथा पुडुचेरी संघ राज्यक्षेत्र की विधान सभा में कुल 33 (30 निर्वाचित + 3 केंद्र सरकार द्वारा नामित) सदस्य ही हैं।

27. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए : [I.A.S. (Pre) 2008]

1. भारत के संविधान में उपबंध है कि प्रत्येक राज्य की विधानसभा 450 से अनधिक सदस्यों से मिलकर बनेगी, जो राज्य में प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों से प्रत्यक्ष निर्वाचन द्वारा चुने जाएंगे।

2. कोई व्यक्ति किसी राज्य की विधानसभा के किसी स्थान को भरने के लिए चुने जाने के लिए अर्हित नहीं होगा, यदि उसकी आयु पच्चीस वर्ष से कम हो।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

Correct Answer: (b) केवल 2
Solution:संविधान के अनुच्छेद 170(1) के प्रावधान के अनुसार, प्रत्येक राज्य की विधानसभा उस राज्य में प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों से प्रत्यक्ष निर्वाचन द्वारा चुने गए 500 से अनधिक और 60 से अन्यून सदस्यों से मिलकर बनेगी। स्पष्ट है कि कथन 1 गलत है। अनुच्छेद 173 (ख) के तहत, राज्य विधानसभा के किसी स्थान को भरने के लिए चुने जाने हेतु न्यूनतम आयु 25 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। अतः कथन 2 सही है।

28. भारत के किसी राज्य की विधानसभा में अधिकतम कितने सदस्य हो सकते हैं? [U.P.P.C.S. (Mains) 2014]

Correct Answer: (c) 500
Solution:संविधान के अनुच्छेद 170(1) के प्रावधान के अनुसार, प्रत्येक राज्य की विधानसभा उस राज्य में प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों से प्रत्यक्ष निर्वाचन द्वारा चुने गए 500 से अनधिक और 60 से अन्यून सदस्यों से मिलकर बनेगी। स्पष्ट है कि कथन 1 गलत है। अनुच्छेद 173 (ख) के तहत, राज्य विधानसभा के किसी स्थान को भरने के लिए चुने जाने हेतु न्यूनतम आयु 25 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। अतः कथन 2 सही है।

29. भारतीय संविधान के निम्नांकित अनुच्छेदों में कौन राज्य की विधानसभाओं के निर्वाचन का प्रावधान प्रस्तुत करता है? [40th B.P.S.C. (Pre) 1995]

Correct Answer: (a) अनुच्छेद 170
Solution:संविधान के अनुच्छेद 170(1) के प्रावधान के अनुसार, प्रत्येक राज्य की विधानसभा उस राज्य में प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों से प्रत्यक्ष निर्वाचन द्वारा चुने गए 500 से अनधिक और 60 से अन्यून सदस्यों से मिलकर बनेगी। स्पष्ट है कि कथन 1 गलत है। अनुच्छेद 173 (ख) के तहत, राज्य विधानसभा के किसी स्थान को भरने के लिए चुने जाने हेतु न्यूनतम आयु 25 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। अतः कथन 2 सही है।

30. विधानसभा के सदस्य के लिए न्यूनतम आयु क्या विहित की गई है? [M.P.P.C.S. (Pre) 1997]

Correct Answer: (b) 25 वर्ष
Solution:संविधान के अनुच्छेद 170(1) के प्रावधान के अनुसार, प्रत्येक राज्य की विधानसभा उस राज्य में प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों से प्रत्यक्ष निर्वाचन द्वारा चुने गए 500 से अनधिक और 60 से अन्यून सदस्यों से मिलकर बनेगी। स्पष्ट है कि कथन 1 गलत है। अनुच्छेद 173 (ख) के तहत, राज्य विधानसभा के किसी स्थान को भरने के लिए चुने जाने हेतु न्यूनतम आयु 25 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। अतः कथन 2 सही है।