Solution:वर्ष 1956 में पुनर्गठन के बाद बने कुल 14 राज्यों में से 7 में द्विसदनीय विधायिकाएं थीं- 1. उत्तर प्रदेश, 2. बिहार, 3. बॉम्बे (महाराष्ट्र), 4. मद्रास (तमिलनाडु), 5. मैसूर (कर्नाटक), 6. पंजाब और 7. पश्चिम बंगाल। इनमें से पश्चिम बंगाल में 1969 में, पंजाब में 1970 में तथा तमिलनाडु में 1986 में विधान परिषद का उत्सादन (Abolition) कर दिया गया था।जम्मू और कश्मीर में विधान परिषद की स्थापना जम्मू और कश्मीर के 1957 में अपनाए गए संविधान के तहत की गई थी।
आंध्र प्रदेश में पहली बार विधान परिषद 1958 में स्थापित हुई थी, जिसे 1985 में उत्सादित किए जाने के बाद यहां 2007 में पुनः विधान परिषद का गठन किया गया।
राज्य पुनर्गठन अधिनियम, 1956 तथा संविधान (7वां संशोधन) अधिनियम, 1956 के तहत मध्य प्रदेश में भी विधान परिषद की स्थापना का प्रावधान किया गया था, परंतु इस हेतु तारीख नियत न की जाने के कारण यहां विधान परिषद की स्थापना नहीं की जा सकी है।
वर्तमान में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सहित कुल छः राज्यों में द्विसदनीय विधायिकाएं हैं। ध्यातव्य है कि जम्मू एवं कश्मीर राज्य के दो संघ राज्यक्षेत्रों में विभाजन के साथ यहां विधान परिषद समाप्त कर दी गई है।