☰
✕
Home
Mock Test
State PCS
Railway
SSC
HSSC
DSSSB
RO/ARO
UPSC
राष्ट्रपति (भाग) – 3 (भारतीय राजव्यवस्था एवं शासन)
📆 December 7, 2024
Total Questions: 24
21.
भारत के 15वें राष्ट्रपति चुनाव के लिए संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यू.पी.ए.) के उम्मीदवार कौन थे?
[67th B.P.S.C. (Pre) (Re. Exam) 2022]
(a) यशवंत सिन्हा
(b) शत्रुघ्न सिन्हा
(d) शंकर अग्रवाल
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Correct Answer:
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Solution:
जुलाई, 2022 में संपन्न भारत के 16वें राष्ट्रपति चुनाव (16th Presidential Election) में झारखंड की पूर्व राज्यपाल द्रौपदी मुर्मु सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की अधिकृत उम्मीदवार रहीं, जबकि पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा संयुक्त विपक्ष (United Opposition) द्वारा समर्थित उम्मीदवार थे। इस चुनाव में विजय के पश्चात द्रौपदी मुर्मु भारत की 15वीं राष्ट्रपति (व्यक्ति अनुसार) बनी हैं, जबकि कार्यकाल-अनुसार उनका क्रम 17वां है। उल्लेखनीय है कि प्रश्न में '15वें राष्ट्रपति चुनाव' पूछा गया है, जबकि जुलाई, 2022 में संपन्न राष्ट्रपति चुनाव वस्तुतः 16वें राष्ट्रपति चुनाव थे। 15 वें राष्ट्रपति चुनाव में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) की प्रत्याशी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की मीरा कुमार थीं तथा इस स्थिति में इस प्रश्न का उत्तर (e) होगा।
22.
भारत के पूर्व राष्ट्रपतियों में निम्नलिखित में से कौन बिहार का राज्यपाल रह चुका था ?
[U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2004]
(a) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(b) डॉ. शंकर दयाल शर्मा
(c) डॉ. जाकिर हुसैन
(d) वी.वी. गिरि
Correct Answer:
(c) डॉ. जाकिर हुसैन
Solution:
डॉ. जाकिर हुसैन 6 जुलाई, 1957 से 11 मई, 1962 तक बिहार के राज्यपाल, 13 मई, 1962 से 12 मई, 1967 तक भारत के उपराष्ट्रपति और 13 मई, 1967 से 3 मई, 1969 (जब उनकी मृत्यु हुई) तक भारत के राष्ट्रपति रहे थे।
23.
निम्न में से कौन-से राष्ट्रपति सर्वोच्च न्यायालय में उपस्थित हुए थे, जब सर्वोच्च न्यायालय राष्ट्रपति के निर्वाचन विवाद की सुनवाई कर रहा था?
[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2016]
(a) डॉ. जाकिर हुसैन
(b) वी.वी. गिरि
(c) फखरुद्दीन अली अहमद
(d) नीलम संजीव रेड्डी
(e) ज्ञानी जैल सिंह
Correct Answer:
(b) वी.वी. गिरि
Solution:
राष्ट्रपति वी.वी. गिरि, राष्ट्रपति निर्वाचन में भ्रष्ट आचरण के आरोप में विवाद की सुनवाई के समय सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश एस.एम.सीकरी की अध्यक्षता वाली पीठ के सम्मुख व्यक्तिगत रूप से उपस्थित हुए थे। ध्यातव्य है कि 1969 के राष्ट्रपति चुनाव में वी. वी. गिरि स्वतंत्र उम्मीदवार तथा नीलम संजीव रेड्डी कांग्रेस पार्टी के घोषित उम्मीदवार थे। वी.वी. गिरि के निर्वाचन के समय दूसरे चक्र की मतगणना भी की गई थी, जिसमें वी.वी. गिरि ने विजय प्राप्त की थी।
24.
राष्ट्रपति भवन को डिजाइन किया गया था-
[U.P.P.C.S. (Mains) 2014]
(a) एडवर्ड स्टोन द्वारा
(b) ली कोरबसियर द्वारा
(c) एडविन ल्यूटियंस द्वारा
(d) तरुण दत्त द्वारा
Correct Answer:
(c) एडविन ल्यूटियंस द्वारा
Solution:
ब्रिटिश वास्तुकार एडविन ल्यूटियंस (Edwin Lutyens) द्वारा राष्ट्रपति भवन को डिजाइन किया गया था। यह भवन भारत के राष्ट्रपति का सरकारी आवास है। इस भवन के निर्माण के पश्चात इसे 'वायसरॉय का आवास' (Viceroy's House) के रूप में जाना जाता था। 15 अगस्त, 1947 को इसका नाम परिवर्तित कर 'सरकारी आवास' (Government House) कर दिया गया। 21 जून, 1948 को सी. राजगोपालाचारी इस 'सरकारी आवास' में निवास करने वाले पहले भारतीय बने। राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद के समय से इसे राष्ट्रपति भवन के रूप में जाना जाने लग गया।
Submit Quiz
« Previous
1
2
3
« Previous Post
Next Post »
Related Posts
Space Part-2
Space Part-3
Sound
Computer and Information Technology Part (2)
Space Part-4
Space Part-1