राष्ट्रपति= भाग=2

Total Questions: 50

11. यदि मृत्यु, त्याग-पत्र अथवा हटाए जाने की स्थिति में भारत के राष्ट्रपति का पद रिक्त हो जाए, तो उस पद का कार्यभार कौन संभालेगा? [M.P.P.C.S. (Pre) 1995]

Correct Answer: (c) उपराष्ट्रपति
Note:

यदि मृत्यु, त्याग-पत्र अथवा हटाए जाने की स्थिति में राष्ट्रपति का पद रिक्त हो तो पद का कार्यभार उपराष्ट्रपति संभालेगा (संविधान के - अनुच्छेद 65 के अनुसार) तथा यदि किन्हीं कारणों से उपराष्ट्रपति भी उपलब्ध नहीं है तो उच्चतम न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश या उसके न रहने पर उसी न्यायालय का वरिष्ठतम न्यायाधीश, जो उस समय उपलब्ध है, राष्ट्रपति के कृत्यों को संपादित करेगा [राष्ट्रपति (कृत्यों का निर्वहन) अधिनियम, 1969] [The President (Discharge of Functions) Act, 1969]|

 

12. यदि भारत के राष्ट्रपति का पद रिक्त हो जाए और कोई उपराष्ट्रपति भी न हो, तब निम्न में से कौन कार्यवाहक राष्ट्रपति होगा? [U.P.P.C.S. (Mains) 2005 U.P.P.C.S. (Pre) 1992 R.A.S/R.T.S. (Pre) 2007 U.P. P.C.S. (Pre) (Re-Exam) 2015 U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2014]

Correct Answer: (d) सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
Note:

यदि मृत्यु, त्याग-पत्र अथवा हटाए जाने की स्थिति में राष्ट्रपति का पद रिक्त हो तो पद का कार्यभार उपराष्ट्रपति संभालेगा (संविधान के - अनुच्छेद 65 के अनुसार) तथा यदि किन्हीं कारणों से उपराष्ट्रपति भी उपलब्ध नहीं है तो उच्चतम न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश या उसके न रहने पर उसी न्यायालय का वरिष्ठतम न्यायाधीश, जो उस समय उपलब्ध है, राष्ट्रपति के कृत्यों को संपादित करेगा [राष्ट्रपति (कृत्यों का निर्वहन) अधिनियम, 1969] [The President (Discharge of Functions) Act, 1969]|

 

13. यदि किसी समय राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति दोनों का पद रिक्त हो जाए, तब राष्ट्रपति का कार्य कौन करेगा? [U.P. R.O./A.R.O. (Mains) 2021]

Correct Answer: (c) भारत के प्रधान न्यायाधीश
Note:

यदि मृत्यु, त्याग-पत्र अथवा हटाए जाने की स्थिति में राष्ट्रपति का पद रिक्त हो तो पद का कार्यभार उपराष्ट्रपति संभालेगा (संविधान के - अनुच्छेद 65 के अनुसार) तथा यदि किन्हीं कारणों से उपराष्ट्रपति भी उपलब्ध नहीं है तो उच्चतम न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश या उसके न रहने पर उसी न्यायालय का वरिष्ठतम न्यायाधीश, जो उस समय उपलब्ध है, राष्ट्रपति के कृत्यों को संपादित करेगा [राष्ट्रपति (कृत्यों का निर्वहन) अधिनियम, 1969] [The President (Discharge of Functions) Act, 1969]|

 

14. यदि राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति का पद खाली हो तो भारत के राष्ट्रपति के पद पर कौन होता है? [48th to 52nd B.P.S.C. (Pre) 2008]

Correct Answer: (b) भारत का मुख्य न्यायाधीश
Note:

यदि मृत्यु, त्याग-पत्र अथवा हटाए जाने की स्थिति में राष्ट्रपति का पद रिक्त हो तो पद का कार्यभार उपराष्ट्रपति संभालेगा (संविधान के - अनुच्छेद 65 के अनुसार) तथा यदि किन्हीं कारणों से उपराष्ट्रपति भी उपलब्ध नहीं है तो उच्चतम न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश या उसके न रहने पर उसी न्यायालय का वरिष्ठतम न्यायाधीश, जो उस समय उपलब्ध है, राष्ट्रपति के कृत्यों को संपादित करेगा [राष्ट्रपति (कृत्यों का निर्वहन) अधिनियम, 1969] [The President (Discharge of Functions) Act, 1969]|

 

15. यदि भारत में राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति का पद एक ही समय बिंदु पर खाली हो जाता है, तो राष्ट्रपति का पद अस्थायी तौर पर निम्नांकित अधिकारी धारण करेगा- [U.P.P.C.S. (Mains) 2014]

Correct Answer: (b) सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
Note:

यदि मृत्यु, त्याग-पत्र अथवा हटाए जाने की स्थिति में राष्ट्रपति का पद रिक्त हो तो पद का कार्यभार उपराष्ट्रपति संभालेगा (संविधान के - अनुच्छेद 65 के अनुसार) तथा यदि किन्हीं कारणों से उपराष्ट्रपति भी उपलब्ध नहीं है तो उच्चतम न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश या उसके न रहने पर उसी न्यायालय का वरिष्ठतम न्यायाधीश, जो उस समय उपलब्ध है, राष्ट्रपति के कृत्यों को संपादित करेगा [राष्ट्रपति (कृत्यों का निर्वहन) अधिनियम, 1969] [The President (Discharge of Functions) Act, 1969]|

 

16. कथन : अपने कार्यकाल के दौरान भारत के राष्ट्रपति के विरुद्ध किसी भी न्यायालय में मुकदमा नहीं चलाया जा सकता। [Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2008]

कारण : राष्ट्रपति का पद संविधान के ऊपर होता है।

 

Correct Answer: (e) इनमे से कोई भी नहीं
Note:

संविधान के अनुच्छेद 52 के अनुसार भारत का एक राष्ट्रपति होगा तथा अनुच्छेद 53 के अनुसार संघ की कार्यपालिका शक्ति राष्ट्रपति में निहित होगी, परंतु संसदीय शासन व्यवस्था होने के कारण राष्ट्रपति मंत्रिपरिषद की सलाह पर कार्य करता है। अनुच्छेद 361(1) के तहत राष्ट्रपति या राज्यपाल को उनके द्वारा किए गए शासकीय कार्यों के लिए विधिक कार्यवाही से उन्मुक्ति प्राप्त है। अनुच्छेद 361(2) के अनुसार अपने कार्यकाल के दौरान राष्ट्रपति (या किसी राज्य के राज्यपाल) के विरुद्ध किसी भी न्यायालय में आपराधिक (दांडिक) मुकदमा नहीं चलाया जा सकता है, परंतु अनुच्छेद 361 (4) के प्रावधान के तहत उनके द्वारा व्यक्तिगत हैसियत से किए गए कार्य के संबंध में उनके विरुद्ध अनुतोष का दावा करने वाला दीवानी (सिविल) मुकदमा तत्संबंधी विस्तृत लिखित सूचना उन्हें या उनके कार्यालय में देने के दो माह पश्चात चलाया जा सकता है। अतः प्रश्नगत कथन सही नहीं है, और साथ ही राष्ट्रपति का पद संविधान के ऊपर नहीं होता इसलिए कारण भी गलत है।

 

17. राष्ट्रपति लोक सभा को कब भंग कर सकते हैं? [M.P.P.C.S. (Pre) 1999]

Correct Answer: (c) केंद्रीय मंत्रिमंडल की अनुशंसा पर
Note:

अनुच्छेद 85(2) (ख) के अनुसार, राष्ट्रपति लोक सभा भंग कर सकता है, किंतु राष्ट्रपति की यह शक्ति अनुच्छेद 74(1) के अधीन है अर्थात वह ऐसा केंद्रीय मंत्रिपरिषद की अनुशंसा या सलाह पर कर सकता है। उल्लेखनीय है कि मंत्रिमंडल में कैबिनेट स्तर के मंत्री शामिल होते हैं, जबकि मंत्रिपरिषद में सभी (कैबिनेट, राज्य, उपमंत्री) मंत्री शामिल होते हैं। हालांकि मंत्रिपरिषद द्वारा लोक सभा में बहुमत खो देने पर उसके द्वारा दी गई लोक सभा को समय-पूर्व भंग करने की सलाह राष्ट्रपति पर बाध्यकारी नहीं होती है तथा इस संदर्भ में राष्ट्रपति अपने विवेकाधिकार का प्रयोग कर सकता है।

 

18. भारत के राष्ट्रपति...... की अनुशंसा पर लोक सभा को भंग कर सकते हैं। [Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2003]

Correct Answer: (d) मंत्रिपरिषद
Note:

अनुच्छेद 85(2) (ख) के अनुसार, राष्ट्रपति लोक सभा भंग कर सकता है, किंतु राष्ट्रपति की यह शक्ति अनुच्छेद 74(1) के अधीन है अर्थात वह ऐसा केंद्रीय मंत्रिपरिषद की अनुशंसा या सलाह पर कर सकता है। उल्लेखनीय है कि मंत्रिमंडल में कैबिनेट स्तर के मंत्री शामिल होते हैं, जबकि मंत्रिपरिषद में सभी (कैबिनेट, राज्य, उपमंत्री) मंत्री शामिल होते हैं। हालांकि मंत्रिपरिषद द्वारा लोक सभा में बहुमत खो देने पर उसके द्वारा दी गई लोक सभा को समय-पूर्व भंग करने की सलाह राष्ट्रपति पर बाध्यकारी नहीं होती है तथा इस संदर्भ में राष्ट्रपति अपने विवेकाधिकार का प्रयोग कर सकता है।

 

19. लोक सभा और राज्य सभा की संयुक्त बैठक किसके द्वारा आहूत की जाती है? [U.P.P.C.S. (Pre) 2012]

Correct Answer: (a) राष्ट्रपति द्वारा
Note:

संविधान के अनु. 108 के तहत किसी विधेयक पर दोनों सदनों के मध्य गतिरोध की स्थिति में लोक सभा और राज्य सभा की संयुक्त बैठक राष्ट्रपति द्वारा आहूत की जा सकती है। अनु. 118 (4) के तहत दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता लोक सभा अध्यक्ष द्वारा की जाती है।

 

20. अनुच्छेद 108 के अंतर्गत लोक सभा और राज्य सभा की संयुक्त बैठक आहूत की जाती है- [U.P.P.C.S. (Pre) (Re-Exam) 2015 U.P.P.C.S. (Mains) 2015]

Correct Answer: (a) राष्ट्रपति द्वारा
Note:

संविधान के अनु. 108 के तहत किसी विधेयक पर दोनों सदनों के मध्य गतिरोध की स्थिति में लोक सभा और राज्य सभा की संयुक्त बैठक राष्ट्रपति द्वारा आहूत की जा सकती है। अनु. 118 (4) के तहत दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता लोक सभा अध्यक्ष द्वारा की जाती है।