Correct Answer: (d) सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
Note: यदि मृत्यु, त्याग-पत्र अथवा हटाए जाने की स्थिति में राष्ट्रपति का पद रिक्त हो तो पद का कार्यभार उपराष्ट्रपति संभालेगा (संविधान के - अनुच्छेद 65 के अनुसार) तथा यदि किन्हीं कारणों से उपराष्ट्रपति भी उपलब्ध नहीं है तो उच्चतम न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश या उसके न रहने पर उसी न्यायालय का वरिष्ठतम न्यायाधीश, जो उस समय उपलब्ध है, राष्ट्रपति के कृत्यों को संपादित करेगा [राष्ट्रपति (कृत्यों का निर्वहन) अधिनियम, 1969] [The President (Discharge of Functions) Act, 1969]|