राष्ट्रपति= भाग=2

Total Questions: 50

21. भारतीय संसद का संयुक्त अधिवेशन निम्नलिखित में से कौन एक बुला सकता है? [Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2003]

Correct Answer: (a) राष्ट्रपति
Note:

संविधान के अनु. 108 के तहत किसी विधेयक पर दोनों सदनों के मध्य गतिरोध की स्थिति में लोक सभा और राज्य सभा की संयुक्त बैठक राष्ट्रपति द्वारा आहूत की जा सकती है। अनु. 118 (4) के तहत दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता लोक सभा अध्यक्ष द्वारा की जाती है।

 

22. निम्न में से कौन-सी अभिव्यक्ति भारत के संविधान के अनुच्छेद 108 के अंतर्गत दोनों सदनों की संयुक्त बैठक आहूत करने की सूचना के संबंध में उचित है? [M.P.P.C.S. (Pre) 2020]

Correct Answer: (a) राष्ट्रपति का आशय
Note:

राष्ट्रपति का 'आशय' (Intention) अभिव्यक्ति भारत के संविधान के अनुच्छेद 108 के अंतर्गत संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक आहूत करने की सूचना के संबंध में उचित है। संविधान के अनुच्छेद 108 के अनुसार, राष्ट्रपति किसी विधेयक पर कुछ दशाओं में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक आहूत कर सकता है तथा "राष्ट्रपति विधेयक पर विचार-विमर्श करने और मत देने के प्रयोजन के लिए सदनों को संयुक्त बैठक में अधिवेशित होने के लिए आहूत करने के अपने आशय की सूचना, यदि वे बैठक में हैं तो संदेश द्वारा या यदि वे बैठक में नहीं हैं तो लोक अधिसूचना द्वारा देगा।"

 

23. संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक बुलाने के लिए भारत के संविधान के अनुच्छेद 108 के तहत निम्नलिखित में से किसकी आवश्यकता है? [M.P.P.C.S. (Pre) 2021]

Correct Answer: (a) राष्ट्रपति का आशय
Note:

राष्ट्रपति का 'आशय' (Intention) अभिव्यक्ति भारत के संविधान के अनुच्छेद 108 के अंतर्गत संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक आहूत करने की सूचना के संबंध में उचित है। संविधान के अनुच्छेद 108 के अनुसार, राष्ट्रपति किसी विधेयक पर कुछ दशाओं में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक आहूत कर सकता है तथा "राष्ट्रपति विधेयक पर विचार-विमर्श करने और मत देने के प्रयोजन के लिए सदनों को संयुक्त बैठक में अधिवेशित होने के लिए आहूत करने के अपने आशय की सूचना, यदि वे बैठक में हैं तो संदेश द्वारा या यदि वे बैठक में नहीं हैं तो लोक अधिसूचना द्वारा देगा।"

 

24. भारत के राष्ट्रपति से संबंधित निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही नहीं है? [U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

Correct Answer: (b) वह दोनों सदनों में चर्चा में भाग लेता है।
Note:

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 79 के अंतर्गत भारत का राष्ट्रपति संसद का एक संघटक भाग है। अनुच्छेद 86(1) के तहत वह प्रत्येक वर्ष के प्रथम सत्र के आरंभ में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करता है तथा वह संविधान के अनु. 123 के तहत विशेष परिस्थितियों में अध्यादेश जारी कर सकता है, परंतु वह दोनों सदनों में चर्चा में भाग नहीं लेता है।

 

25. नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं - [U.P. P.C.S. (Mains) 2007 U.P. P.C.S. (Pre) 2023]

कथन (A) : राष्ट्रपति संसद का भाग है।

कारण (R): संसद के दोनों सदनों द्वारा पारित विधेयक बिना राष्ट्रपति की स्वीकृति के कानून नहीं बन सकता है। उपर्युक्त के संदर्भ में निम्न में से कौन-सा एक सही है?

 

Correct Answer: (a) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
Note:

संविधान के अनु. 79 के अनुसार, भारत की संसद राष्ट्रपति और दोनों सदनों (राज्य सभा एवं लोक सभा) से मिलकर बनेगी। साथ ही अनु. 111 के तहत संसद के दोनों सदनों द्वारा पारित विधेयक राष्ट्रपति की स्वीकृति के बाद ही कानून का रूप लेता है। इस प्रकार कथन एवं कारण दोनों सही हैं तथा कारण, कथन की सही व्याख्या है।

 

26. एक विधेयक जो संसद में प्रस्तुत किया जाता है, कौन-सी क्रिया के बाद अधिनियम बन जाता है? [48th to 52nd B.P.S.C. (Pre) 2008]

Correct Answer: (b) जब राष्ट्रपति अपनी सहमति दे देता है।
Note:

संविधान के अनुच्छेद 111 में विधेयकों पर राष्ट्रपति की अनुमति से संबंधित उपबंध हैं। एक विधेयक जो संसद में प्रस्तुत किया जाता है वह अधिनियम तभी बन पाता है, जब राष्ट्रपति उस पर हस्ताक्षर कर अपनी सहमति दे देता है।

 

27. भारत के राष्ट्रपति ने जिस एकमात्र मामले में अपने वीटो की शक्ति का प्रयोग किया, वह था- [I.A.S. (Pre) 1993]

Correct Answer: (c) भारतीय डाक घर (संशोधन) विधेयक
Note:

पेप्सू विनियोग विधेयक के मामले में 1954 में राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने आत्यंतिक (Absolute) वीटो (अर्थात स्पष्टतः सहमति रोक लेना) का प्रयोग किया था, जबकि 1986 में राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह ने भारतीय डाक घर (संशोधन) विधेयक पर पॉकेट वीटो (अर्थात संसद द्वारा पारित विधेयक को अनिश्चित काल के लिए लंबित रखना) का प्रयोग किया। आत्यंतिक वीटो मंत्रिपरिषद की इच्छाधीन होता है, अतः पॉकेट वीटो ही स्वेच्छा से किया गया माना जाएगा। इसलिए विकल्प (c) सही उत्तर है।

 

28. निम्न में से किस राष्ट्रपति ने एक शक्ति का प्रयोग किया था जिसे संविधानिक शब्दावली में 'जेबी निषेधाधिकार' कहा जाता है? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2015]

Correct Answer: (c) ज्ञानी जैल सिंह
Note:

वर्ष 1986 में भारत के राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह ने भारतीय डाक घर (संशोधन) विधेयक के संबंध में जेबी निषेधाधिकार का प्रयोग किया था। उल्लेखनीय है कि जब राष्ट्रपति दोनों सदनों द्वारा पारित बिल को अपने पास असीमित समय-सीमा के लिए लंबित रखता है अर्थात वह इस पर सहमति देने या सहमति रोकने की न तो घोषणा करता है और न ही इसे पुनर्विचार के लिए लौटाता है, तो इसे संवैधानिक शब्दावली में 'जेबी निषेधाधिकार' (Pocket Veto) कहा जाता है।

 

29. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रपति संसद के दोनों सदनों द्वारा पारित किसी बिल पर अपनी स्वीकृति रोक सकते हैं? [U.P. Lower Sub. (Pre) 2004 U.P. P.C.S. (Pre) 2008]

Correct Answer: (d) अनुच्छेद 111
Note:

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 111 के अंतर्गत यह प्रावधान किया गया है कि राष्ट्रपति संसद के दोनों सदनों द्वारा पारित विधेयक पर स्वीकृति प्रदान करेगा या अपनी स्वीकृति रोक लेगा अथवा विधेयक (धन विधेयक के अतिरिक्त) को पुनर्विचार हेतु सदनों को लौटा सकेगा।

 

30. जब कोई विधेयक संसद के दोनों सदनों द्वारा पारित कर दिया गया है, तो निम्नलिखित में से किसको उस विधेयक पर अनुमति रोकने का अधिकार प्राप्त है? [U.P.P.C.S. (Mains) 2011]

Correct Answer: (a) राष्ट्रपति को
Note:

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 111 के अंतर्गत यह प्रावधान किया गया है कि राष्ट्रपति संसद के दोनों सदनों द्वारा पारित विधेयक पर स्वीकृति प्रदान करेगा या अपनी स्वीकृति रोक लेगा अथवा विधेयक (धन विधेयक के अतिरिक्त) को पुनर्विचार हेतु सदनों को लौटा सकेगा।