Correct Answer: (a) गुजरात
Solution:भारत के 36वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी वर्ष 2022 में  गुजरात राज्य ने की थी। यह पहली बार था जब गुजरात ने इस प्रतिष्ठित आयोजन की मेजबानी की, जिसका आयोजन अहमदाबाद, गांधीनगर, सूरत और अन्य शहरों में किया गया था। इन खेलों में 'सर्विसेज' टीम ने राजा भलींद्र सिंह ट्रॉफी जीतकर समग्र चैंपियन का खिताब हासिल किया था।