Correct Answer: (c) ऑस्ट्रेलिया
Solution:19 अगस्त, 2022 से 8 सितंबर, 2022 तक 'एक्सरसाइज पिच ब्लैक 22' नामक एक बहुपक्षीय रक्षा अभ्यास ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में आयोजित हुआ। यह द्विवार्षिक एवं बहुराष्ट्रीय अभ्यास ऑस्ट्रेलिया के डार्विन एयर बेस में ऑस्ट्रेलियाई एयर फोर्स द्वारा आयोजित किया गया। इस अभ्यास में 17 देशों की वायु सेनाओं और 2500 से अधिक सैन्यकर्मियों ने भागीदारी की थी। इसमें भारतीय वायु सेना के दल में चार सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमान और दो सी-17 विमान शामिल हुए थे। 12 जुलाई 02 अगस्त, 2024 तक ऑस्ट्रेलिया के डॉर्विन में अभ्यास पिच ब्लैक 2024 का आयोजन किया गया।