Solution:भारत-मध्य एशिया शिखर सम्मेलन की पहली बैठक की मेजबानी भारत ने की थी। यह बैठक जनवरी 2022 में वर्चुअल फॉर्मेट में आयोजित की गई थी, जिसमें भारत के प्रधानमंत्री और कजाकिस्तान, किर्गिज गणराज्य, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपतियों ने भाग लिया था। इसका उद्देश्य आपसी सहयोग को बढ़ाना और सुरक्षा, व्यापार तथा कनेक्टिविटी पर ध्यान केंद्रित करना था।