Correct Answer: (a) सोडियम क्लोराइड
Solution:सोडियम क्लोराइड (NaCl) उपयोग निर्जलीकरण, अत्यधिक पसीना, या अन्य कारणों से होने वाली सोडियम हानि के उपचार पा रोकधाम के लिए किया जाता है। इसका उपयोग सोडियम हाइड्रॉक्साइड (2NaCl +2H₂O→ 2NaOH + Cl₂ + H₂), बैंकिंग सोडा (NaCl+ NH₃ + H₂O + CO₂→ NaHCO₃ + NH₄CI) और वाशिंग सोडा (2NaHCO₃→ Na₂CO₃ + CO₂ + H₂O) तैयार करने के लिए किया जाता है। यौगिक एवं नाम: NH₃ (अमोनिया), H₂O (डाइहाइड्रोजन ऑक्साइड), Na₂CO₃ (वाशिंग सोडा), NaHCO₃ (बेकिंग सोडा), NH₄CI (अमोनियम क्लोराइड)।