Correct Answer: (a) (A) और (R) दोनों सही है, और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
Solution:उच्चतर तापमान पर आणविक गति तीव्र हो जाती है। रासायनिक अभिक्रिया की गति-प्रतिकारकों के सान्द्रण, ताप, भौतिक अवस्था एवं प्रतिकारकों की प्रकृति पर निर्भर करती है। जब अणुओं की गति तेज होती है, तो उनके बीच अधिक बार और अधिक ऊर्जावान टकराव होते हैं। ये ऊर्जावान टकराव ही रासायनिक अभिक्रियाओं के लिए आवश्यक सक्रियण ऊर्जा प्रदान करते हैं, जिससे अभिक्रिया की दर बढ़ जाती है। इसलिए, कारण (R) कथन (A) का सही स्पष्टीकरण है।