Correct Answer: (a) मात्र
Solution:शिक्षा 'मात्र' मनुष्य को ऊपर उठाती है। इस वाक्य में 'मात्र' शब्द निपात है। निपात का कोई लिंग, वचन नहीं होता, बल्कि इसका प्रयोग अव्ययों के लिए होता है। हिन्दी में अधिकतर 'निपात' शब्द समूह के बाद आते हैं, जिनको वे बल प्रदान करते हैं।