रिक्त स्थान पूर्तिTotal Questions: 5041. दिए गए विकल्पों में से सही का चयन कर रिक्त स्थान पूर्ण कीजिए। [UPSI Exam, 20-दिसम्बर, 2017 (द्वितीय पाली)]परभृत,.......... का पर्याय है। (a) कोयल(b) रंग(c) बगुला(d) साँपCorrect Answer: (a) कोयलSolution:'परभृत' कोयल का पर्याय है। कोयल के अन्य पर्यायवाची हैं-कोकिल, पिक, वसन्तदूती, वनप्रिय आदि।42. रिक्त स्थानों की पूर्ति के लिए उपयुक्त कारक चिह्न का चयन कीजिए- [U.K.TET Exam Ist Paper (I-V), 2011]प्रत्येक प्रश्न..........चार सम्भावित उत्तर दिए गए हैं। (a) के लिए(b) में(c) के(d) सेCorrect Answer: (c) केSolution:प्रस्तुत वाक्य में प्रश्न का सम्बन्ध दिए गए सम्भावित उत्तर से है। अतः यहाँ सम्बन्ध कारक चिह्न 'के' का प्रयोग होगा।43. संगीत द्वारा व्यक्ति का-----प्रभावित होता है। [UPSSSC आशुलिपिक (सामान्य चयन) परीक्षा, 2016](a) अधिकार(b) कर्त्तव्य(c) शरीरे(d) आचरणCorrect Answer: (d) आचरणSolution:रिक्त स्थान पर विकल्प (d), अर्थात् 'आचरण' होना चाहिए। चूँकि संगीत द्वारा व्यक्ति रोमांचित, आह्लादित होता है जिससे उसके व्यवहार परिवर्तन से आचरण प्रभावित होता है।44. भारत में निर्धनता------निर्मूलन कार्य गति से नहीं हो सका है। [UPSSSC आशुलिपिक (सामान्य चयन) परीक्षा, 2016](a) संस्तुत्य(b) अनुशंसनीय(c) प्रशंसनीय(d) स्तुत्यCorrect Answer: (c) प्रशंसनीयSolution:प्रस्तुत वाक्य में रिक्त स्थान पर 'प्रशंसनीय' का प्रयोग उचित है। अन्य विकल्प इस वाक्य के लिए उपयुक्त अर्थ प्रदर्शित नहीं करते हैं।45. गाँधीजी का रामराज्य का स्वप्न आज तक----- नहीं हुआ है। [UPSSSC आशुलिपिक (सामान्य चयन) परीक्षा, 2016](a) आकार(b) निराकार(c) साकार(d) स्वीकारCorrect Answer: (c) साकारSolution:प्रस्तुत वाक्य में रिक्त स्थान पर 'साकार' का प्रयोग करना उचित है, क्योंकि अन्य विकल्प इस वाक्य के लिए सही अर्थ प्रकट नहीं करते हैं।46. अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दी कवि सम्मेलन का-----स्वयं में बड़ा काम है। [UPSSSC आशुलिपिक (सामान्य चयन) परीक्षा, 2016](a) आयोजन(b) संगठन(c) प्रयोजन(d) आरक्षणCorrect Answer: (a) आयोजनSolution:प्रस्तुत वाक्य में विकल्प (a) सही अर्थ प्रकट करता है, क्योंकि किसी सम्मेलन का 'आयोजन' किया जाता है।47. वायुयान के उतार-चढ़ाव से यात्री घबरा गए, पर चालक ने उन्हें-----किया। [UPSSSC आशुलिपिक (सामान्य चयन) परीक्षा, 2016](a) आश्वस्त(b) सन्तुष्ट(c) निरस्त(d) विश्वस्तCorrect Answer: (a) आश्वस्तSolution:किसी कार्य को पूर्ण करने हेतु लोगों को 'भरोसा दिलाना' ही आश्वासन होता है। अतः प्रस्तुत वाक्य में 'आश्वस्त' होगा, क्योंकि चालक द्वारा उन्हें किसी भी घटना के सन्देह के बारे में 'भरोसा दिलाया' जा रहा है।48. शिक्षिका ने बताया.......... कल छुट्टी है। [High Court (Group D) Exam, 2015](a) की(b) कि(c) क्योंकि(d) तथाCorrect Answer: (b) किSolution:रिक्त स्थान पर उपयुक्त शब्द 'कि' होगा।49. देश-रक्षा के लिए प्रत्येक नागरिक को_____ रहना चाहिए। [राजस्व लेखपाल (प्रथम पाली) परीक्षा, 2015](a) सम्बद्ध(b) उद्यत(c) उद्धृत(d) प्रबुद्धCorrect Answer: (b) उद्यतSolution:रिक्त स्थान पर उद्यत होगा। उद्यत का अर्थ 'तैयार रहना' होता है।50. उसका हृदय इतना कोमल है कि मित्र तो क्या वह अपने_____ को भी चोट नहीं पहुँचा सकता। [राजस्व लेखपाल (प्रथम पाली) परीक्षा, 2015](a) विपक्षी(b) प्रतिरोधी(c) शत्रु(d) सहयोगीCorrect Answer: (c) शत्रुSolution:रिक्त स्थान पर मित्र का विलोम 'शत्रु' का प्रयोग किया जायेगा।Submit Quiz« Previous12345