1. रेल परिवहन परिचालन में सस्ता है, पर उसकी संबद्ध पूंजी लागत बहुत अधिक है।
2. मानव बस्तियों का भौगोलिक विस्तार इतना अधिक है कि केवल रेलवे से ही परिवहन की सारी आवश्यकताओं की पूर्ति की आशा करना वास्तविक नहीं है।
3. रेल परिवहन की तुलना में सड़क परिवहन की प्रति एकक (मीटरी टन/किमी.) लागत सस्ती है।
4. रेलवे का स्वरूप अविभाज्य होने के कारण जनता के लिए प्रायः इसका लाभ उठाना उतना सुविधाजनक नहीं होता, जितना निजी कारों, बसों तथा दुपहिया वाहनों से लाभ उठाना होता है। नीचे दिए हुए कूटों से सही उत्तर चयन कीजिए-
Correct Answer: (b) 1, 2 और 4
Solution:रेल परिवहन की तुलना में सड़क परिवहन की प्रति एकक (मीटर टन/किमी.) लागत सस्ती नहीं होती है, अतः कथन 3 गलत है। अन्य कथन सही हैं।