1. उत्तर-पश्चिम रेलवे का मुख्यालय जोधपुर में स्थित है।
2. 'इंडरेल पास' - एक इच्छानुसार यात्रा टिकट विशेषतः स्वतंत्रता सेनानी तथा भारत का किसी खेल में प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध है।
3. फेयरी क्वीन विश्व के सबसे पुराने चालू इंजन को प्रयोग करने वाली गाड़ी है तथा भारतीय रेलवे इसके द्वारा वन्यजीवन तथा विरासत स्थलों की यात्रा आयोजित करती है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
Correct Answer: (b) केवल 3
Solution:उत्तर-पश्चिम रेलवे का मुख्यालय जयपुर में है, न कि जोधपुर में। 'इंडरेल पास' विशिष्टतः विदेशी पर्यटकों, अप्रवासी भारतीयों, विदेशी पर्यटकों की भारतीय पत्नियों या पतियों एवं इन सभी के गाइडों के लिए अनुमन्य 'As You Like It' नामक यात्रा टिकट है। इसके द्वारा ये व्यक्ति एक निश्चित अवधि में भारत में कहीं भी रेल यात्रा कर सकते हैं। इस प्रकार 1 एवं 2 कथन असत्य हैं। कथन 3 सत्य है; क्योंकि फेयरी क्वीन विश्व के सबसे पुराने चालू इंजन को प्रयोग करने वाली गाड़ी है। इस इंजन का निर्माण 1855 ई. में हुआ था और यह वर्ष 1908 तक चालू रहा। इसे पुनः वर्ष 1997 में भारतीय रेलवे ने चलाया। अतः विकल्प (b) सही उत्तर है।