रेल परिवहन

Total Questions: 31

21. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए- [U.P.P.C.S. (Mains) 2008]

सूची-Iसूची-II
(A) रेल कोच फैक्ट्री1. बंगलुरू
(B) व्हील एवं एक्सल संयंत्र2. पेरम्बूर
(C) डीजल लोकोमोटिव वर्क्स3. कपूरथला
(D) इंटीग्रल कोच फैक्टरी4. वाराणसी

 

ABCD
(a)1234
(b)4321
(c)1342
(d)3142

 

Correct Answer: (d)
Solution:सूची-1 का सूची-II से सुमेलन निम्नानुसार है-
सूची-Iसूची-II
रेल कोच फैक्टरीकपूरथला
व्हील एवं एक्सल संयंत्र (रेल व्हील फैक्ट्री)बंगलुरू
डीजल लोकोमोटिव वर्क्स (बनारस लोकोमोटिव वर्क्स)वाराणसी
इंटीग्रल कोच फैक्टरीपेरम्बूर

22. भारत के रेल मंत्रालय की बुलेट ट्रेन चलाने की योजना है, मध्य- [U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2001]

Correct Answer: (a) मुंबई अहमदाबाद के
Solution:भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने दिसंबर, 2004 में मुंबई- अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन चलाने की योजना को अनुमोदित किया था।

23. निम्नलिखित में से कौन-सा एक युग्म सही सुमेलित नहीं है? [I.A.S. (Pre) 2006]

(रेलवे जोन)(मुख्यालय)
(a) उत्तर-पूर्व रेलवेगोरखपुर
(b) दक्षिण-पूर्व रेलवेभुवनेश्वर
(c) पूर्वी रेलवेकोलकाता
(d) दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवेबिलासपुर

 

Correct Answer: (b)
Solution:दक्षिण-पूर्व रेलवे (South-Eastern Railway) का मुख्यालय कोलकाता है, जबकि भुवनेश्वर में पूर्व तट रेलवे (East Coast Railway) का मुख्यालय है। अन्य विकल्प सुमेलित हैं।

24. निम्न में से कौन-सा मेल सही नहीं है? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2021]

Correct Answer: (c) नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे - प्रयागराज
Solution:सही सुमेलित है-
सूची-Iसूची-II
(a) सेंट्रल रेलवेमुंबई
(b) वेस्टर्न रेलवेचर्चगेट
(c) नॉर्थ फ्रंटियर रेलवेप्रयागराज
(d) साउथ इस्टर्न रेलवेगार्डेन रीच, कोलकाता

25. दक्षिणी-पूर्वी रेलवे का मुख्यालय है- [M.P.P.C.S (Pre) 1990]

Correct Answer: (d) कोलकाता
Solution:सही सुमेलित है-
सूची-Iसूची-II
(a) सेंट्रल रेलवेमुंबई
(b) वेस्टर्न रेलवेचर्चगेट
(c) नॉर्थ फ्रंटियर रेलवेप्रयागराज
(d) साउथ इस्टर्न रेलवेगार्डेन रीच, कोलकाता

26. भारतीय रेल से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- [I.A.S. (Pre) 2005]

1. उत्तर-पश्चिम रेलवे का मुख्यालय जोधपुर में स्थित है।

2. 'इंडरेल पास' - एक इच्छानुसार यात्रा टिकट विशेषतः स्वतंत्रता सेनानी तथा भारत का किसी खेल में प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध है।

3. फेयरी क्वीन विश्व के सबसे पुराने चालू इंजन को प्रयोग करने वाली गाड़ी है तथा भारतीय रेलवे इसके द्वारा वन्यजीवन तथा विरासत स्थलों की यात्रा आयोजित करती है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

Correct Answer: (b) केवल 3
Solution:उत्तर-पश्चिम रेलवे का मुख्यालय जयपुर में है, न कि जोधपुर में। 'इंडरेल पास' विशिष्टतः विदेशी पर्यटकों, अप्रवासी भारतीयों, विदेशी पर्यटकों की भारतीय पत्नियों या पतियों एवं इन सभी के गाइडों के लिए अनुमन्य 'As You Like It' नामक यात्रा टिकट है। इसके द्वारा ये व्यक्ति एक निश्चित अवधि में भारत में कहीं भी रेल यात्रा कर सकते हैं। इस प्रकार 1 एवं 2 कथन असत्य हैं। कथन 3 सत्य है; क्योंकि फेयरी क्वीन विश्व के सबसे पुराने चालू इंजन को प्रयोग करने वाली गाड़ी है। इस इंजन का निर्माण 1855 ई. में हुआ था और यह वर्ष 1908 तक चालू रहा। इसे पुनः वर्ष 1997 में भारतीय रेलवे ने चलाया। अतः विकल्प (b) सही उत्तर है।

27. डीजल रेल इंजन बनाए जाते हैं- [Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2005]

Correct Answer: (b) मडुवाडीह में
Solution:चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स (चितरंजन) विद्युत इंजन डीजल लोकोमोटिव वर्क्स (मडुवाडीह, वाराणसी)-डीजल इंजन टाटा लोकोमोटिव एंड इंजीनियरिंग कंपनी लि. (जमशेदपुर)-माप इंजन इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (पेरम्बूर, चेन्नई) रेल कोच नोट- प्रश्नकाल के दौरान मडुवाडीह स्थित 'डीजल लोकोमोटिव वर्क्स (वर्तमान नाम- बनारस लोकोमोटिव वर्क्स) में डीजल से संचालित रेल इंजनों का निर्माण किया जाता था, परंतु वर्तमान में यहां पर भी विद्युत से संचालित रेल इंजन का निम्मण किया जा रहा हैं।

28. निम्नांकित राज्य समूहों में वह कौन-सा है, जहां यात्री रेल बिलों का बड़ी मात्रा में निर्माण होता है? [U.P.P.C.S. (Spl.) (Pre) 2008]

Correct Answer: (a) पंजाब और तमिलनाडु
Solution:प्रश्नगत विकल्पों में पंजाब के कपूरथला एवं तमिलनाडु के पेरम्बूर में भारी मात्रा में यात्री रेल डिब्बों का निर्माण किया जाता है।

29. रेलवे स्टॉफ कॉलेज कहां स्थित है? [U.P.P.C.S. (Pre) 1991]

Correct Answer: (b) बड़ौदा
Solution:नेशनल एकेडमी ऑफ इंडियन रेलवेज (रेलवे स्टॉफ कॉलेज) बड़ौदा (बडोदरा) में स्थित है।

30. साल की लकड़ी का उपयोग अधिकतर किस उद्योग में होता है? [M.P.P.C.S. (Pre) 1995]

Correct Answer: (d) रेलवे स्लीपर
Solution:साल या साखू की लकड़ी बहुत ही कठोर, भारी, मजबूत तथा भूरे रंग की होती है। इसकी प्रमुख विशिष्टता वजनी होने के कारण इसका प्रयोग अधिकांशतः रेलवे स्लीपर के निर्माण में होता है। मलाया में इस लकड़ी से जहाज बनाया जाता है।