Correct Answer: (b) जलांतक
Note: जलांतक (Rabies) एक वायरस जनित संक्रमण (रैब्डो विषाणु) है, जो संक्रमित जानवर (मुख्यतः कुत्ता) के काटने से फैलता है। रेबीज के लक्षणों में अनियंत्रित उत्तेजना, पानी से डर, शरीर के अंगों को हिलने में असमर्थता, भ्रम, होश खो देना आदि शामिल हैं।