Correct Answer: (a) मधुमेह
Note: वह रोग, जो एक रोगग्रस्त व्यक्ति से दूसरे स्वस्थ व्यक्ति में दूषित भोजन, जल, वायु या संपर्क या कीटनाशकों, जानवरों आदि के कारण फैलते हैं, संचारी रोग कहलाते हैं; जैसे-चेचक, खांसी-जुकाम, क्षय रोग आदि मधुमेह संचारी रोग नहीं हैं।