Correct Answer: (d) आंत का लीशमैनियासिस/कालाजार उन्मूलन
Solution:कालाजार अर्थात आंत का लीशमेनियासिस रोग लीशमेनिया (Leishmania) नामक प्रोटोजोआ परजीवी के कारण होता है। यह रोग संक्रमित मादा फ्लेबोटीमाइन बालू मक्खी (Phlebotomine sandfly) के काटने से फैलता है, जिसमें अनियमित ज्वर, वजन घटने तथा प्लीहा और यकृत के आकार में वृद्धि जैसे लक्षण दिखाई देते हैं।