Correct Answer: (c) पेलाग्रा
Solution:विटामिन बी 3 (नियासिन या निकोटिनिक अम्ल) की कमी के कारण पेलाग्रा (चर्मदाह) नामक रोग होता है। जिससे त्वचा, जठर-आंत्रीय मार्ग और तंत्रिका तंत्र में नैदानिक अभिव्यक्तियां होती हैं। इस रोग के निदान हेतु यीस्ट, मांस, मछली, अंडा, दूध, फलियां आदि का सेवन करना चाहिए।