Correct Answer: (c) हीमोसाइडरोसिस
Note: यकृत, प्लीहा और अस्थि मज्जा की जलीय अंतःकला कोशिकाओं (Reticuloendothelial cells) के भीतर आयरन के अत्यधिक जमाव के कारण हीमोसाइडरोसिस (Hemo- siderosis) नामक रोग होता है। हीमोसाइडरोसिस के प्रमुख लक्षणों में थकान, जोड़ों का दर्द, पेट दर्द, यकृत की समस्या, मधुमेह रोग आदि शामिल हैं।