अपना उत्तर कूट की सहायता से दीजिए-
1. सिंचाई से त्वरित गति से लाभ देने वाले प्रोग्राम
2. नदी परियोजनाओं की इंटरलिंकिंग
3. जल 'बॉडीज' (Water bodies) की मरम्मत, पुनरुद्धार तथा जीर्णोद्धार की योजना
4. सिंचाई परियोजनाओं से विस्थापित व्यक्तियों का पुनर्वास
Correct Answer: (c) केवल 1, 2 और 3
Note: भारत निर्माण कार्यक्रम केंद्र सरकार द्वारा दिसंबर, 2005 में प्रारंभ किया गया था, जिसका मूल उद्देश्य ग्रामीण अवसंरचना का विकास करना है। इसकी कार्ययोजना में ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत, सड़क, पेयजल, दूरसंचार, सिंचाई एवं निर्धन आवासों का निर्माण शामिल हैं। इसके तहत ग्रामीण सिंचाई विकास कार्यक्रम में शामिल कार्यों की प्रमुख मदें हैं- सिंचाई से त्वरित गति से लाभ देने वाले प्रोग्राम (AIBP), नदी परियोजनाओं की इंटरलिंकिंग, जल निकायों (Water bodies) की मरम्मत, पुनरुद्धार तथा जीर्णोद्धार की योजना (ERM) आदि। सिंचाई परियोजनाओं से विस्थापित व्यक्तियों का पुनर्वास इसमें शामिल नहीं है।